
Sonam Ki Shaadi: विदाई के वक्त जब रो पड़ी सोनम, पापा अनिल कपूर के गले लग आई मुस्कान
नई दिल्ली:
सोनम कपूर की शादी को दो महीने होने वाले हैं लेकिन इस शादी की तस्वीरों का सिलसिला अभी तक जारी है. हाल ही में लाइफस्टाइल मैगज़ीन वोग (Vogue) ने अपने जुलाई इशू में सोनम की शादी को इस साल की सबसे बड़ी शादी बताया और इस इशू में शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें छापीं. इन्हीं खास तस्वीरों को सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. सिर्फ फोटोज़ ही नहीं सोनम ने हर तस्वीर के पीछे की अपनी कहानी भी साझा की.
सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस
सोनम की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो शादी के दौरान ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, लेकिन Vogue ने अपनी मैगज़ीन में #SonamKiShaadi की खास फोटोज़ अब जारी की. इन फोटोज़ को पहले आपने नहीं देखा होगा. ये तस्वीरें सोनम कपूर और आनंद आहूजा की सगाई से लेकर रिसेप्शन तक सभी फंक्शन के खास मूमेंट्स को दिखाती है.
सोनाली बेंद्रे को हुआ मेटास्टेसिस कैंसर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ
सोनम और आनंद की शादी साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी शादी रही. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ और जमकर नाचा. वहीं, हमेशा की तरह सोनम कपूर अपनी शादी पर काफी खूबसूरत लगी. जहां वो अपनी संगीत सेरेमनी में (शादी में सफेद ना पहनने वाली मान्यता को तोड़ती नज़र आईं) सफेद रंग के लहंगे में नज़र आईं वहीं शादी पर उन्होंने लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत पंजाबी दुल्हन अवतार दिखाया.
दिव्यांका त्रिपाठी का मैगज़ीन शूट हुआ FLOP, पिंक लुक से नहीं कर पाई इंप्रेस
आपको बता दें, सोनम कपूर पति आनंद आहूजा देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इस कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 3 हज़ार करोड़ है और दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला है. आनंद आहूजा के एक्सपोर्ट हाउस में कई ब्रैंड्स का नाम शामिल है. जैसे GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड). आनंद और सोनम की मुलाकात स्टाइलिस्ट और पॉपपर्निया.कॉम की मालकिन पर्निया कुरैशी ने करवाई. पर्निया सोनम की स्टाइलिस्ट और दोस्त दोनों हैं. कई बार सोनम पर्निया के लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई और तभी ये दोनों एक साथ हैं.
अंबानी परिवार के आगे बॉलीवुड स्टार्स पड़े फीके, PHOTOS में देखें पार्टी के खास मूमेंट्स
यहां देखें सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें...
सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस
सोनम की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो शादी के दौरान ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, लेकिन Vogue ने अपनी मैगज़ीन में #SonamKiShaadi की खास फोटोज़ अब जारी की. इन फोटोज़ को पहले आपने नहीं देखा होगा. ये तस्वीरें सोनम कपूर और आनंद आहूजा की सगाई से लेकर रिसेप्शन तक सभी फंक्शन के खास मूमेंट्स को दिखाती है.
सोनाली बेंद्रे को हुआ मेटास्टेसिस कैंसर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ
सोनम और आनंद की शादी साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी शादी रही. इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ और जमकर नाचा. वहीं, हमेशा की तरह सोनम कपूर अपनी शादी पर काफी खूबसूरत लगी. जहां वो अपनी संगीत सेरेमनी में (शादी में सफेद ना पहनने वाली मान्यता को तोड़ती नज़र आईं) सफेद रंग के लहंगे में नज़र आईं वहीं शादी पर उन्होंने लाल रंग के लहंगे में खूबसूरत पंजाबी दुल्हन अवतार दिखाया.
दिव्यांका त्रिपाठी का मैगज़ीन शूट हुआ FLOP, पिंक लुक से नहीं कर पाई इंप्रेस
आपको बता दें, सोनम कपूर पति आनंद आहूजा देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इस कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 3 हज़ार करोड़ है और दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला है. आनंद आहूजा के एक्सपोर्ट हाउस में कई ब्रैंड्स का नाम शामिल है. जैसे GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड). आनंद और सोनम की मुलाकात स्टाइलिस्ट और पॉपपर्निया.कॉम की मालकिन पर्निया कुरैशी ने करवाई. पर्निया सोनम की स्टाइलिस्ट और दोस्त दोनों हैं. कई बार सोनम पर्निया के लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई और तभी ये दोनों एक साथ हैं.
अंबानी परिवार के आगे बॉलीवुड स्टार्स पड़े फीके, PHOTOS में देखें पार्टी के खास मूमेंट्स
यहां देखें सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं