
बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी भी सेलिब्रिटी की शादी हो, इसमें स्टार्स का जमावड़ा लगता है और जब बात कपूर खानदान की शादी की हो, तो इसमें तो बड़े से बड़ा सितारा शामिल होता हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की शादी की, जिन्होंने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की है और जब उनकी शादी हुई थी, तो इसमें बॉलीवुड का हुजूम उमड़ पड़ा था. शाहरुख खान और सलमान खान ने तो महफिल में जान डाल दी थी, दोनों ने पहले खूब गाने गाये और फिर नाच के स्टेज पर आग लगा दी. उनका साथ देने के लिए स्टेज पर रणवीर सिंह भी पहुंच गए, आइए आपको दिखाते हैं सोनम की शादी का थ्रोबैक वीडियो.
यूट्यूब पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का एक वीडियो है. इस वीडियो में लगभग पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री नजर आ रही है, लेकिन सबसे ज्यादा नजर अगर किसी पर टिकी हुई तो वह शाहरुख खान और सलमान खान थे. एक टाइम जिगरी यार होने के बाद कुछ समय के लिए दोनों के बीच में दूरी आ गई, लेकिन फिर दोनों एक साथ हो गए. इस वीडियो में भी शाहरुख और सलमान पहले सोनम कपूर की मां के साथ खड़े होकर करण अर्जुन का गाना यह बंधन तो प्यार का बंधन है गा रहे हैं. इसके बाद मीका सिंह के साथ मुझसे शादी करोगी, टन-टना-टन और जानम समझा करो जैसे आइकॉनिक गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं और उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड के अतरंगी स्टार रणवीर सिंह भी स्टेज पर पहुंच गए.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में शादी की थी. यह उस समय की सबसे ग्रैंड शादी में से एक रही थी, जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारों ने शिरकत की थी. सोनम और आनंद की शादी को 7 साल हो गए हैं और 20 अगस्त 2022 को उन्होंने एक बेटे को भी जन्म दिया, जिसका नाम वायु कपूर आहूजा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं