विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2022

कूल मिड-वीक फैशन ट्रीट के लिए परफेक्ट है शरवरी वाघ का लेस-अप ब्रालेट और कार्गो पैंट

शानदार ब्रालेट और पैंट में, शरवरी वाघ हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं.

कूल मिड-वीक फैशन ट्रीट के लिए परफेक्ट है शरवरी वाघ का लेस-अप ब्रालेट और कार्गो पैंट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शरवरी वाघ आकर्षक ब्रालेट में अमेज़िंग लग रही हैं
शरवरी का लुक स्टनिंग है
उनका फैशन सेंस गज़ब का है

एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक कूल गर्ल की तरह हैं. जब से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है, वह फैशन को टॉप पर रखती हैं. रेड कार्पेट पर अपने अल्ट्रा-ग्लैम अपीयरेंस से लेकर अपने लोकी एयरपोर्ट लुक्स तक, वह एक स्टनिंग दिवा हैं. मोनोक्रोम के मामले में एक बार फिर वह छा गई हैं. अपने रेगुलर शिमर स्टाइल को छोड़कर, वह शीक कैजुअल का ऑप्शन चुन रही हैं. हाल ही में उन्हें व्हाइट कलर के शीक ब्रालेट में देखा गया जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन और लेस-अप फ्रंट था. उन्होंने इस लुक को चिक आइवरी बैगी पैंट के साथ पेयर किया था. उन्होंने ज्वैलरी को दरकिनार करते हुए अपने लुक को सिंपल न्यूट्रल लिपस्टिक और कंटूरेड चीक्स के साथ कंप्लीट किया. 

शरवरी वाघ दिल से एक सच्ची फैशनिस्टा हैं और उनके फैशन विकल्प इस बात का सबूत हैं. एक अमेज़िंग फिट में, एक्ट्रेस को एक सुंदर ड्रामेटिक ऑफ-शोल्डर पर्पल टॉप में ब्लैक शॉर्ट्स की एक जोड़ी के साथ देखा गया था. पर्पल टॉप में अमेज़िंग डिटेलिंग थी. उन्होंने इस लुक को अपनी खूबसूरत सिल्वर शिमर हील्स के साथ पेयर किया था.

चाहे शीक ब्लिंग आउटफिट हो या कैजुजल ड्रेस, शरवरी वाघ को अपने फैशन गेम को हमेशा पॉइंट पर रखना पसंद है. एक और शानदार आउटफिट में, एक्ट्रेस को व्हाइट कलर की ड्रेस में देखा गया. उन्होंने एक कट आउट कॉर्सेट टॉप को शीक मिनी स्कर्ट के साथ जोड़ा था. उन्होंने इस लुक को ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र के साथ लेयर किया था. हाइलाइटेड चीक्स और रेड लिप्स उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे थे.

एक्ट्रेस शरवरी वाघ को मनीष मल्होत्रा के एक शीक आउटफिट में देखा गया. उन्होंने एक स्ट्रैपलेस नंबर पहना था जिसमें एक प्यारी सी नेकलाइन थी और इसे फ्लेयर्ड बॉटम के साथ पेयर किया गया था. लॉन्गलाइन श्रग ने लुक में एक स्टाइलिश फ्लेयर जोड़ा था. न्यूट्रल लिप शेड और डेवी मेकअप के साथ उनका लुक एकदम पॉइंट पर था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com