विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2018

स्वतंत्रता दिवस के ही दिन जन्मी राखी गुलजार, 72वें जन्मदिन के दिन जानिए उनसे जुड़ी खास 15 बातें

Independence Day पर जन्मी Rakhee के 72वें जन्मदिन के मौके पर जानिए उनके जुड़ी वो 15 बातें, जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं. 

स्वतंत्रता दिवस के ही दिन जन्मी राखी गुलजार, 72वें जन्मदिन के दिन जानिए उनसे जुड़ी खास 15 बातें
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के ही दिन हुआ जन्म, 72वें जन्मदिन पर जानिए राखी गुलजार से जुड़ी अनसुनी बातें
नई दिल्ली:

'मेरे करण-अर्जुन आएंगे' डायलॉग बोलते ही याद आती हैं बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस राखी गुलजार (Rakhee Gulzar). आज राखी 72 साल की हो गई हैं. आजादी के कुछ ही घंटों बाद राखी का जन्म पश्चिम बंगाल के राणाघाट में बंगाली परिवार में हुआ. बंगाल के ही पढ़ाई और शादी हुई, जिसके बाद राखी ने बंगाली फिल्मों में एंट्री की. बंगाली फिल्मों के बाद फिल्म 'जीवन मृत्यु' से बॉलीवुड में शामिल हुईं. इसके बाद शर्मिली, आंखों-आंखों में, हीरा पन्ना, बनारसी बाबू, जानवर और इंसान, कभी-भी, दूसरा आदमी, बरसात की रात, काला पत्थर, शान, शक्ति, करण-अर्जुन और खलनायक जैसी फिल्मों में बेमिसाल अदाकारी की. आज Independence Day पर उनके 72वें जन्मदिन के मौके पर जानिए राखी गुलजार से जुड़ी 15 वो बातें, जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते हैं. 

Hema Malini ने बनाया खाना तो बेटी Esha ने धोए बरतन, देखें फोटो

1. राखी ने पहली फिल्म 20 साल की उम्र में 1967 में साइन की. उनकी पहली फिल्म हिंदी नहीं बल्कि बंगाली थी. इस फिल्म का नाम था Badhu Baran. 

2.  राखी का जन्म 15 अगस्त 1947 को हुआ. 

3. राखी की पहली शादी (अरेंज मैरिज) अजय बिसवास नाम के बंगाली जर्नालिस्ट और फिल्म डायरेक्टर से हुई, जो जल्द ही खत्म भी हो गई. 

4. राखी के पिता पूर्वी बंगाल के एक गांव में जूते बनाने का काम करते थे, यह हिस्सा अब आजादी के बाद बांग्लादेश में आता है. 

5. राखी का शादी से पहले पूरा नाम राखी मजूमदार था, जो पहली फिल्म Badhu Baran के बाद सिर्फ राखी पड़ा. 

सनी लियोन बेचती हैं अडल्ट टॉयज़ तो करिश्मा का है खिलौनों का काम, ये हैं एक्ट्रेसेस के साइड बिजनेस

6. राखी को अपने 4 दशक के करियर में 3 फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड्स मिले. इसके अलावा उन्हें 16 बार बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया. 

7. राखी के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना और शशि कपूर हैं. 

8. राखी ने अपने फेवरेट एक्टर शशि कपूर के साथ 9 फिल्में की. 

9. 2012 में दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक राखी को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म DDLJ (दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे) के अलावा कोई भी फिल्म पसंद नहीं. 

10. राखी ने 15 मई 1973 को दूसरी शादी बॉलीवुड के सबसे मशहूर गीतकार, कवि और फिल्म डायरेक्टर गुलजार से की. 

सोनाली बेंद्रे को हुआ मेटास्टेसिस कैंसर, जानिए इस बीमारी के बारे में सबकुछ

0p0e7u58

राखी गुलजार के साथ

11. दूसरी शादी से राखी और गुलजार की एक बेटी भी है. जिसका नाम है मेघना गुलजार. 

12. मेघना के पैदा होने के एक साल बाद ही राखी और गुलजार दोनों अलग हो गए. 

13. मेघना गुलजार भी फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने फिलहाल, जस्ट मैरिड और दस कहानियां जैसी फिल्में बनाई. 

14. मेघना ने अपने पिता गुलजार की 2004 में बायोग्राफी लिखी. 

15. मेघना ने हाल ही में आई आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी 'Raazi' को भी डायरेक्ट किया. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया. 

महिलाएं इनवेस्ट करना चाहती हैं PPF में पैसा, तो जान लें इससे जुड़ी ये 7 जरूरी बातें

VIDEO: राखी गुलजार के घर चोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com