विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2022

कॉर्सेट टॉप और सिंड्रेला हील्स में हिट है राधिका मदान का हाई फैशनेबल लुक

Make note of Radhika Madan's monsoon style when you're dressing for the rains

कॉर्सेट टॉप और सिंड्रेला हील्स में हिट है राधिका मदान का हाई फैशनेबल लुक
राधिका मदान शानदार लग रही हैं

हम सभी जानते हैं कि मानसून के दौरान ड्रेस अप करना कितना मुश्किल होता है. लेकिन क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि बारिश के दिनों में भी फैशनेबल दिखने के लिए आप सेलिब्रिटी फैशन ट्रिक अपना सकती हैं? हाल ही में एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कमाल के मॉनसून लुक में नज़र आईं. उनका ये लुक फैशन गोल दे रहा था. उन्होंने थिक स्ट्रैप्स के साथ ब्लैक कलर का कॉर्सेट-स्टाइल टॉप चुना था; जिसे उन्होंने व्हाइट स्किनी जींस के साथ पेयर किया था. ड्रेस के साथ उन्होंने पॉइंटेड पंप हील्स पहनी थी. राधिका ने बालों को साफ-सुथरा बॉब हेयरस्टाइल देते हुए अपनी त्वचा को चमकदार और नेचुरल बनाए रखा. ड्रेस में ज़्यादा लेयरिंग के झंझट से बचते हुए राधिका ने एक्सेसरीज़ को भी कम से कम रखा. अगर आप भी बारिश के दिनों में कहीं आउटिंग का प्लान बना रही हैं तो राधिका मदान के इस मानसून स्टाइल से आप खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं. 

9fcq2hp

शहर में राधिका मदान

ऐसे पाएं राधिका मदान का मानसून लुक 

सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड ये पीस राधिका के ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के बेहद करीब है.

gglsib1

शहर में राधिका मदान

THREE PIECE COMPANY Black Cotton Satin Lycra Corset Crop Top

hh81m3qg

फोटो: Pernia's Pop Up Shop

ब्लैक कॉर्सेट क्रॉप टॉप में थिक स्ट्रैप और कॉटन सैटिन लाइक्रा फैब्रिक के अंदर स्क्लप्टेड हेमलाइन है.

रु 2,600, पहले रु 4,000 था

यहां खरीदें

VERO MODA White Solid Ankle Jeans

9abihipo

फोटो: Vero Moda

व्हाइट स्किनी फिट जींस में ज़िप और बटन दोनों तरफ जेब के साथ बंद होते हैं.

रु 630, पहले रु 1,799 था

यहां खरीदें

Steve Madden VIP Heels

dre65jho

फोटो: Steve Madden

पॉइंटेड पंप हील्स फ्रंट और साइड से पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है, और इसमें एक क्लियर नेरो स्टिलेट्टो हील शामिल होती है.

रु 8,399, पहले रु 11,999 था

यहां खरीदें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com