
Father's Day से पहले प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ऐसा वीडियो, जिसे देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
नई दिल्ली:
प्रियंका चोपड़ा और पॉप स्टार निक जोनस की डेटिंग की अफवाह हर जगह फैल रही है. सोशल मीडिया इन दोनों स्टार्स की फोटोज़ से भरा हुआ है. एयरपोर्ट लुक्स से एक-दूसरे की फोटोज़ पर किए गए कमेंट्स तक, सभी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो प्रियंका चोपड़ा के पापा का है. इसमें प्रियंका अपने पापा के साथ बिताए हुए खास लमहों को शेयर कर रही हैं.
शिल्पा शेट्टी को मिला सबसे कीमती तोहफा, Video में देखें कैसे पति राज ने दिया ये गिफ्ट
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने पापा अशोक चोपड़ा के बारे में बता रही हैं कि वो एक सर्जन थे, एक संगीतकार थे, एक आर्टिस्ट थे, एक ऐसा कॉन्फिडेंट और जिंदादिल शख्स जो जिसके चेहरे पर हर वक्त मुस्कान दिखती थी. इसी के साथ प्रिंयका इस वीडियो में अपने पापा के बारे में और खास बातें कह रही हैं. आप खुद ही देखिए ये वीडियो कैसे प्रियंका चोपड़ा एक अवॉर्ड के दौरान अपने पापा की बातें सुन रो भी पड़ीं.
सोनम कपूर को पति आनंद आहूजा से मिला सबसे खूबसूरत Birthday Gift
प्रियंका चोपड़ा का अपने पापा के लिए प्यार सिर्फ इस वीडियो तक सीमित नहीं है. वह इससे पहले भी हर खास मौकों पर उन्हें याद करती रही हैं. प्रिंयका ने अपने हाथों पर भी daddy's little girl नाम का टैटू भी बनवा रखा है.
आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा के पापा अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को निधन हुआ था. उन्हें कैंसर था. निधन से 17 दिन पहले तक वह अस्पताल में कैंसर से लड़ते रहे थे. अशोक चोपड़ा खुद भी एक डॉक्टर थे. वह 1997 में इंडियन आर्मी से बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर हुए थे.
शिल्पा शेट्टी को मिला सबसे कीमती तोहफा, Video में देखें कैसे पति राज ने दिया ये गिफ्ट
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने पापा अशोक चोपड़ा के बारे में बता रही हैं कि वो एक सर्जन थे, एक संगीतकार थे, एक आर्टिस्ट थे, एक ऐसा कॉन्फिडेंट और जिंदादिल शख्स जो जिसके चेहरे पर हर वक्त मुस्कान दिखती थी. इसी के साथ प्रिंयका इस वीडियो में अपने पापा के बारे में और खास बातें कह रही हैं. आप खुद ही देखिए ये वीडियो कैसे प्रियंका चोपड़ा एक अवॉर्ड के दौरान अपने पापा की बातें सुन रो भी पड़ीं.
सोनम कपूर को पति आनंद आहूजा से मिला सबसे खूबसूरत Birthday Gift
प्रियंका चोपड़ा का अपने पापा के लिए प्यार सिर्फ इस वीडियो तक सीमित नहीं है. वह इससे पहले भी हर खास मौकों पर उन्हें याद करती रही हैं. प्रिंयका ने अपने हाथों पर भी daddy's little girl नाम का टैटू भी बनवा रखा है.
आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा के पापा अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को निधन हुआ था. उन्हें कैंसर था. निधन से 17 दिन पहले तक वह अस्पताल में कैंसर से लड़ते रहे थे. अशोक चोपड़ा खुद भी एक डॉक्टर थे. वह 1997 में इंडियन आर्मी से बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं