विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2018

आम सिर्फ खाएं नहीं चेहरे और बालों पर भी लगाएं, मिलेंगे ये 3 फायदे

स्वाद और सेहत से भरपूर आम सिर्फ खाने के काम ही नहीं बल्कि चेहरे और बालों को भी कई तरीकों से फायदे भी पहुंचाता है.

आम सिर्फ खाएं नहीं चेहरे और बालों पर भी लगाएं, मिलेंगे ये 3 फायदे
आम के ब्यूटी फायदे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिंकल्स करे खत्म
फेस करे क्लेंज़
बालों के लिए कंडीशनर का करे काम
नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में आम सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि बालों और चेहरे पर लगाने के काम भी आता है. जी हां, स्वाद और सेहत से भरपूर यह फल सिर्फ स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि चेहरे और बालों को कई तरीकों से फायदे भी पहुंचाता है. यह मिथक है कि आम खाने से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने होते हैं, बल्कि सच यह है कि आम चेहरे पर ग्लो लाने के काम आता है. यकीन नहीं तो नीचे दिए गए फायदों के बारे में पढ़ें.  

झुर्रियां और दाग-धब्बे करे दूर, रंग करे गोरा, जानिए चॉकलेट के कमाल के फायदों के बारे में

रिंकल्स करे खत्म
आम के गूदे को अंडे की सफेद जर्दी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से रिंकल्स चले जाते हैं. जी हां, इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें. एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कोलेजन त्वचा से फाइल लाइन्स को खत्म कर रिंकल्स को खत्म करते हैं. बेहतर रिज़ल्ट के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार लगाएं. 

झड़ते और गिरते बालों में नई जान भर देगा ये घरेलू नुस्‍खा... जरूर आजमाएं​
 
wrinkles

फेस क्लींज़िग
आम के छिलकों के पाउडर को गेंहू के आटे में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और उसके बाद हल्के-हल्के हाथों से रगड़कर हटाएं. आप चाहे तो इसके अलावा आम के गूदे में बादाम पाउडर और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाएं फिर चेहरे की सफाई करें.  
 
face wash

मैंगो हेयर कंडीशनर
आम के गूदे में दही और 2 अंडे के पीले भागों को मिलाकर अच्छा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें. इससे बाल शाइनी, स्मूद और उलझना बंद हो जाएंगे. आप चाहे तो आम के बीज के तेल को भी बालों में लगा सकते हैं. इस ऑयल से बाल मज़बूत और काले होते हैं.  
 
hair wash

इनपुट - Swirlster English

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com