
इन आई-ब्रो किट के साथ अब आकर्षक आई-ब्रो पाना हुआ और भी आसान. आप जब भी बाहर निकलती हैं तो अपने चेहरे पर मेकअप करना कभी नहीं भूलतीं. मेकअफ आपके चेहरे को और भी सुंदर बना देता है, लेकिन आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आपकी आई-ब्रो बहुत अहम किरदार निभाती हैं. आई-ब्रो का सही आकार और उसके आकर्षक दिखने से आप और भी ज़्यादा खूबसूरत लगती हैं. सही मायनों में कहा जाए तो आपकी आई-ब्रो ही आपके पूरे लुक को परिभाषित करती है. आकर्षक दिखने के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी आई-ब्रो को एक परफेक्ट लुक दें, और इसके लिए आप बस एक कदम दूर हैं.
आई-ब्रो को आकर्षक बनाने के लिए ये 5 आई-ब्रो किट आपकी मदद करेंगे.
अब अपनी आई-ब्रो को इन आई-ब्रो किट से दें ख़ूबसूरत आकार.
1. L'Oreal Paris Brow Artist Eyebrow Kit
L'Oreal पेरिस की ये किट आपकी आई-ब्रो को स्टाइलिश लुक देगी. यह किट 2 भागों में बटी हुई आती है जिसमें एक तरफ वैक्स का सेक्शन होता है और दूसरी तरफ खास तरह का ब्रश वाला पाउडर होता है जो किट के साथ आता है. ये 12 घंटे से ज़्यादा समय तक आपके चेहरे पर टिका रहेगा.
2. E.L.F Cosmetics Eyebrow Kit
यह किट पिगमेंटेड आई-ब्रो जेल और कलर कॉम्पलमेंटिंग पाउडर के साथ आती है. यानी इस किट से आप अपनी आई-ब्रो को गहरा रंग भी दे सकते हैं. आई-ब्रो को सही से रंग देने के लिए इस किट में टेकलॉन ब्रश भी आता है, जिसकी मदद से आप आई-ब्रो को आसानी से कलर पाउडर टच दे सकते हैं. ये किट आपकी आई-ब्रो को आकर्षक आकार तो देगा ही साथ ही ये लंबे समय तक आई-ब्रो पर रहेगा भी.
3. Swiss Beauty Eyebrow Kit
यह किट तीन रंगों के आई-ब्रो पाउडर के साथ आती है साथ ही इसमें वैक्स क्रीम भी आती है. वहीं किट का इस्तेमाल सही ढंग से हो सके इसके लिए इस किट में ब्रश भी आता है, ये पूरी किट आपके बजट में है. इस किट में एक छोटा आइना (मिरर) भी होता है जिससे आप अपनी आई-ब्रो के आकार को बारीकी से देखकर उस पर मेकअप कर सकती हैं.
4. Indulgeo Essentials Brow Bro Eyebrow Kit
यह किट पूरी तरह से कैमिकल फ्री है, इस किट में वैक्स और ब्रश आता है, जो आपकी आई-ब्रो को आकर्षक बनाता है. कैमिकल-फ्री इस कीट को नारियल, अरंडी के साथ कई अन्य तरह के तेलों के मिश्रण से मनाया गया है जो आपकी आई-ब्रो को सुंदर बनाने के साथ-साथ उस पर लंबे समय तक टिके भी रहने में मदद करता है.
5. Wet N Wild Ultimate Eyebrow Kit
यह आई-ब्रो किट आइने के साथ आती है, इसमें आई-ब्रो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए दो रंग वाले पाउडर भी आते हैं साथ ही इसमें वैक्स क्रीम, आई-ब्रो से अनचाहें बालों को हटाने के लिए चिपटी और ब्रश भी आता है. इस किट का साइज़ कॉम्पैक्ट के आकार का होता है, इस किट की चमक आपकी आई-ब्रो पर 6 से 7 घंटे तक टिकी रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं