
जेनर बहनें अपने शानदार फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. कैजुअल डे-आउट हो या फैशन वीक रनवे पर, काइली जेनर और केंडल जेनर ने हर उस आउटफिट को रॉक किया जो न केवल फिगर-फ्लैटरिंग है, बल्कि एक फैशन ट्रेंड भी हैं. अपनी कॉस्मेटिक कंपनी के लिए एक नई लाइन के प्रमोशन में, काइली ने बहन केंडल के साथ एक फोटोशूट किया, जो बोल्ड लैवेंडर आउटफिट में नई लाइन के लिए तैयार थीं. काइली एक बस्टियर टॉप में दिखीं. उन्होंने इसे एक सारंग के साथ जोड़ा, जिसमें किनारे पर एक टाई-नॉट था. केंडल ने कट-आउट डिटेल वाली ड्रेस पहनी थी. उनके आउटफिट में प्लंजिंग नेकलाइन और स्लिट वाली स्कर्ट दिखाई दे रही थी.

काइली जेनर और केंडल जेनर फोटोशूट के दौरान
काइली जेनर ब्लैक ऑउटफिट में मैटरनिटी फैशन में नज़र आईं. अपने बेबी-बंप को शोऑफ करते हुए काइली ने ब्लैक क्रॉप-टॉप के साथ डीप नेकलाइन संग लॉन्ग स्लीव्स वियर की. उन्होंने इस टॉप को बॉडी-हगिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया.

काइली जेनर ने अपना बेबी बंप शोऑफ किया
काइली जेनर की वैलेंटाइन ड्रेस पिंक शेड से इंस्पायर थी. उन्होंने दिल के शेप वाले कीहोल डिटेल वाली बॉडीकॉन ड्रेस वियर की थी.

काइली जेनर वैलेंटाइन डे पर
काइली जेनर ने रेड कलर के जंपसूट में बहुत ही ड्रामेटिक लुक पेश किया. उनका मेकअप और हेयर डू उनके बॉडी-हगिंग ऑउटफिट पर चार-चांद लगा रहा था.

काइली जेनर एक फोटो के लिए पोज़ देते हुए
काइली जेनर एक व्हाइट बॉडीसूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस लुक को रेड शूज के साथ पूरा किया.

काइली जेनर एक फोटो के लिए पोज़ देते हुए
देखिए आप जेनर सिस्टर काइली और केंडल की अदाओं से जान ही गए होंगे की वो ऐसे ही नहीं फैशन और स्टाइल जगत पर राज़ करती हैं. उनका स्टाइल हर वक़्त टिप-टॉप और ट्रेंडी रहता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं