विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

हल्दी के हैं कई फायदे, बेहतर निखार के लिए जानें कैसे करना है इसे यूज

जानें स्किन निखार लाने में कैसे मददगार है हल्दी

हल्दी के हैं कई फायदे, बेहतर निखार के लिए जानें कैसे करना है इसे यूज
स्किन के लिए हल्दी है फायदेमंद; Image Credits: istock
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Turmeric beauty benefits for your skin
Turmeric helps in addressing your skin problems
Turmeric is a one-stop beauty, skincare solution

स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में हल्दी एक बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. दरअसल, इसमें कई ऐसी एंटी प्रॉपर्टीज मौजदू होती हैं, जो स्किन से जुड़ी काफी परेशानियों को दूर कर सकती हैं. खास बात है कि ये आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है. इसके इस्तेमाल के कारण स्किन पर निखार पाया जा सकता है. आज हम आपको हल्दी के फायदे बताएंगे और इसे स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल में लेना है, ये भी बताएंगे.

rukiibn

हल्दी से स्किन की कई परेशानियां खत्म की जा सकती हैं

हल्दी से बने इन प्रोडक्ट्स को चुनें

हल्दी के फायदे

स्किन के लिए हल्दी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री कॉम्पोनेंट्स मौजूद होते हैं. ये स्किन पर आने वाले एक्ने, एक्ने स्कार्स और सनबर्न जैसी परेशानियों को खत्म करने की क्षमता रखी है. ये एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है और स्किन पर आए डार्क सर्कल्स को भी खत्म कर सकती है. इतना ही नहीं इसकी मदद से बल्ड सर्कुलेशन भी बेहतर बनता है. ये स्किन हाइड्रेट और पोषण भी देती है और ये ऑयली स्किन के लिए भी बेस्ट है.

जानें बालों के लिए क्यो फायदेमंद है भृंगराज ऑयल

हल्दी का कैसे करें इस्तेमाल?

1. एक्सफोलिएटर की तरह

आप थोड़े बेसन में हल्दी को मिलाकर इसे एक स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं. इससे डेड सेल्स खत्म होंगे और स्किन पर निखार आएगा.

2. क्लींजर की तरह

आप चावल के आटे के साथ हल्दी को मिलाकर इसे एक क्लींजर के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसमें दूध या दही मिलाना और भी बेस्ट रहेगा.

3. ग्लोइंग एजेंट की तरह

अगर इसे ग्लोइंग एजेंट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हल्दी में शहद को मिलाएं. शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा, वहीं हल्दी ब्राइटनेस लाएगी. इन दोनों का फेस पैक काफी असरदार रहेगा.

oahgo52

हल्दी का यूज स्किन के लिए है बेस्ट

4. एक्ने को करें दूर

स्किन को एक्ने से बचाने के लिए हल्दी, नींबू का रस और शहद को मिलाकर फेस पर लगाएं. अब इसे हल्के गर्म पानी से धोएं.

5. नाइट क्रीम की तरह यूज करें

रात में हल्दी को चेहरे पर लगाने के लिए इसे दूध के साथ मिलाएं और फेस पर लगाएं. इस मास्क को तब तक चेहरे पर लगाए रखें, जब तक यह सूख न जाए. सुबह इस मास्क को क्लींजर की मदद से हटाएं.

अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com