विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2020

जानें टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहे सॉक कर्ल हेयरस्टाइल के बारे में

टिक टॉक पर डलगोना कॉफी कई दिनों से ट्रेंड कर रही थी और अब इस पर सॉक कर्ल हेयरस्टाइल भी ट्रेंड कर रहा है.

जानें टिक टॉक पर ट्रेंड कर रहे सॉक कर्ल हेयरस्टाइल के बारे में
बिना हीट और टूल के बालों को करें कर्ल

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन जारी हो और ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद है और इस दौरान टाइम पास करने के लिए टिक टॉक को एक बेस्ट प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. टिक टॉक पर लोग वीडियो पोस्ट करके काफी एंजॉय कर रहे हैं. टिक टॉक पर डलगोना कॉफी कई दिनों से ट्रेंड कर रही थी और अब इस पर सॉक कर्ल हेयरस्टाइल भी ट्रेंड कर रहा है. आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रह हैं, जिसमें आप बिना किसी स्टाइलिंग टूल के अपने बालों को कर्ल कर सकेंगी.

आलिया भट्ट से सीखें बेस्ट मेकअप टिप्स, यहां देखें उनके 8 सबसे शानदार लुक्स

जानें बालों को कैसे करें बिना हीट और टूल्स के कर्ल

@traziarae

Tutorial on how i do my “sock curls” ##foryou ##hairtutorial ##hair ##viral ##fyp

♬ original sound - traziarae

स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से जानें लॉकडाउन में बियर्ड को बेहतर लुक देने के बेस्ट टिप्स

पहला स्टेप

इस हेयरस्टाइल को अपनाने के लिए आपको पहले बालों को धोना होगा और साथ ही कुछ साफ सॉक्स यानी जुराबों की जरूरत पड़ेगी. साथ ही एक सी सॉल्ट स्प्रे भी बालों को कर्ल करने के लिए चाहिए होगा. देखा जाए तो इसे रात को सोने से पहले ही ट्राई करना बेस्ट रहता है.

दूसरा स्टेप

अब अपने स्प्रे किए हुए बालों के कई हिस्सों में बांट लें और उनमें एक-एक करके सॉक्स को बांध लें.

तीसरा स्टेप

अपने सिर के हिस्सों में इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं.

चौथा स्टेप

अब सॉक्स के साथ बंधे हुए बालों के साथ रात को सो जाएं.

पांचवा स्टेप

अगली सुबह जब बाल पूरी तरह से ड्राई हो जाए, तो उससे सॉक्स को हटा लें.

छठा स्टेप

इससे आप बिना हीट टूल के इस्तेमाल के कर्ल हेयर पा सकेंगी और बालों को नया लुक भी दे सकेंगी.

@jadarxse

HERE IT IS!! i also always do it on wet hair and the curls pretty much last all day even in fl humidity ! ##foryou ##foryoupage ##fyp ##sockcurls

♬ still woozy . goodie bag - jennedy.mp5

लॉकडाउन में बालों की देखभाल करने में मदद करेंगे ये 6 आसान तरीके

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com