विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2019

इस मानसून सीजन में ये 8 एंटी फंगल साबुन रखेंगे आपका ख्‍याल

आपको लगता है कि इस सीजन में इंफेक्‍शन नहीं होता होगा. लेकिन कभी-कभी यह एक खुजली है और रेडनेस के रूप में आपकी स्किन पर नजर आने लगता है.

इस मानसून सीजन में ये 8 एंटी फंगल साबुन रखेंगे आपका ख्‍याल

आपको लगता है कि इस सीजन में इंफेक्‍शन नहीं होता होगा. लेकिन कभी-कभी यह एक खुजली है और रेडनेस के रूप में आपकी स्किन पर नजर आने लगता है. बैक्टीरिया और फंगस से बचने के लिए इस मौसम में अपनी बॉडी और स्किन को साफ़ रखना और खुजली, रेडनेस से दूर रखना महत्वपूर्ण है. ऐसे में इसके लिए आपको एंटी-फंगल साबुन की आवश्यकता होती है. इस मानसून में अपनी स्किन की केयर करने के लिए इन 8 ऑप्‍शन को चुनें.

ये हैं वो 8 बजट फ्रेंडली स्‍क्रब, जो इस सीजन में आएंगे आपके काम

Tartosc Coal Tar Bathing Bar में 4 एंटी फंगल साबुन दिए गए हैं, इनमें संक्रमण को रोकने के लिए बरगामोट और टी ट्री से समृद्ध हैं.

Ketocrat Soap एंटी फंगल और एंटी बैक्‍टीरियल नहाने का साबुन है, जो स्किन के इंफेक्‍शन को दूर करने और स्किन को बिना ड्राई किए डेंड्रफ को हटाने का काम करता है.

इस फेस्टिव सीजन में इन 8 कॉफी स्क्रब को जरूर करें ट्राई

Naturalis Handmade Soap में नेचुरल नीम ऑयल है. यह आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाने, एक्‍ने हटाने और खुजली दूर करने का काम करता है.

Myoc Eucalyptus Bathing Bar में 2 एंटी फंगल साबुन दिए गए हैं, जो ग्लिसरीन, नीलगिरी के तेल और विटामिन ई से बनाया गया है.

Myoc Anti Fungal Soap खुजली, एथलीट के पैरों की थकान को दूर करने और डेंड्रफ ठीक करने का काम करता है.

केसर देगा आपकी स्किन को पोषण, झुर्रियों को करेगा कम

Kayos Botanicals Anti-Fungal एक लिक्विड साबुन है, जो एंटी-फंगल साबुन टी ट्री, पेपरमिंट और नीम के तेल से बनाया गया है, यह आपको फ्रेशनेस देगा और फंगस से दूर रखेगा.

Aesder Clofung Foam में 4 साबुन दिए गए हैं, जो डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्‍ट किए गए एंटी-फंगल साबुन हैं. यह आपको बैक्टीरिया और वायरस से बचाते हैं.

Ketotosc Anti-fungal and Antibacterial Bathing Bar आपकी स्किन को फंगल इंफेक्‍शन और स्कैल्प को भी साफ करता है.

अमेजन से और एंटी फंगल साबुन खरीदने के लिए क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: