
मंगलवार रात मुंबई में नायिका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2022 में कृति सेनन, रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. यह अवॉर्ड शो बिना कैटरीना कैफ के पूरा नहीं हो सकता था, नायिका पर कैटरीना का ब्रांड ‘के ब्यूटी' ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध है. पति विक्की कौशल के साथ कैटरीना इस इवेंट में शामिल हुईं. कैटरीना इस इवेंट में किसी डिस्को बॉल की तरह चमक रही थीं. ग्लिटरी नाइट के लिए उनका ग्लिटर गाउन एकदम परफेक्ट लग रहा था.

कैटरीना कैफ को शहर में देखा गया
डिस्को बॉल से ज़्यादा चमकदार कैटरीना का यह ग्लिटर गाउन है. अवॉर्ड नाइट के लिए कैटरीना ने कॉलम-एस्क्यू फिट के साथ इरिडिसेंट गाउन चुना था. इस ड्रेस का सिल्हूट सिंपल और स्ट्रेट था, आगे की ओर से इसमें काउल नेकलाइन के साथ पतली स्ट्रेप्स और पिलर-स्ट्रेट फिटिंग थी जो इसकी लंबाई को एंकल तक ले जा रही थी. रेनबो कलर में चमकने वाली यह ड्रेस कैटरीना पर अमेज़िंग लग रही थी. एक्सेसरीज को कम से कम रखते हुए, कैटरीना ने इसे मेटैलिक स्ट्रैप हील्स और झुमके की जोड़ी के साथ पहना था.

शहर में कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ आमतौर पर अपने ग्लैम लेकिन लाइट मेकअप लुक से दूर नहीं रहती हैं और कल रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कैटरीना ने बालों को स्ट्रेट कर उन्हें आगे की ओर सिंपल तरीके से स्टाइल किया था. उनका आई मेकअप डार्क था, लेकिन उनका बाकी का मेकअप न्यूट्रल टोन्ड था. एक बार फिर, कैटरीना के इस लुक का सेंटरपीस उनका स्पार्कलिंग गाउन था, जिसमें वह शो लाइट चुराने में कामयाब भी रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं