विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

होठों के किनारों पर पड़ने वाले काले धब्बों को दूर करें इस तरह, दूध की मलाई भी आती है काम

Dark Spots Near Mouth: अगर आप भी होठों के आसपास की पिग्मेंटेड स्किन से परेशान हैं और इन गहरे धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आएंगे. 

होठों के किनारों पर पड़ने वाले काले धब्बों को दूर करें इस तरह, दूध की मलाई भी आती है काम
Dark Spots Near Lips: इस तरह दूर करें होठों के आसपास के काले धब्बे. 

Skin Care: होठों के आसपास काले धब्बे पड़ना एक आम समस्या है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. इस दिक्कत से वैसे तो कोई नुकसान नहीं होता लेकिन देखने में यह अच्छा नहीं लगता और लोग इससे छुटकारा पाने में लग जाते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों की गिनती में शामिल हैं तो यहां दिए गए उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. बता दें कि यह धब्बे हाइपरपिग्मेंटेशन, मौसम बदलने, होठों पर बार-बार जीभ लगाने या विटामिन की कमी के कारण भी हो सकते हैं. निम्न होठों के आसपास पड़े धब्बों (Dark Spots) के घरेलू उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगा लिया दूध तो ब्लीच, फेस पैक और क्लेंजर की नहीं पड़ेगी जरूरत

होठों के आसपास के दाग-धब्बों के उपाय |  Home Remedies For Dark Spots Around Lips 

नींबू का रस 


सिट्रिक एसिड वाले नींबू के रस (Lemon Juice) से स्किन की पिग्मेंटेशन दूर करने की कोशिश की जा सकती है. इसके लिए आधा नींबू लेकर उसे होठों के आसपास रगड़िए और 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लीजिए. आप नींबू के रस में शहद मिलाकर भी इसे स्किन पर लगा सकते हैं. 

खीरे का रस 


एक चम्मच खीरे के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाइए और होठों के पास पड़े धब्बों पर रूई की मदद से लगा लीजिए. यह मास्क 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

आलू का रस 


एक कटोरी में आधा आलू घिसकर और निचौड़कर उसका रस निकालिए. इस रस को डार्क स्किन पर गोलाई में हाथ घुमाते हुए लगाइए. इसे 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. सेंसिटिव स्किन के लोगों के लिए भी यह नुस्खा कारगर है. 

दूध की मलाई 


एक कटोरी में दूध की मलाई (Milk Cream) लेकर उंगलियों से होठों के आसपास की स्किन पर मलना शुरू करें. दाग-धब्बों से डेड स्किन हटना शुरू हो जाती है. मलाई में आप हल्दी भी मिला सकते हैं. हल्दी इन धब्बों को हल्का करने में मदद करती है. 

पपीता 


विटामिन सी और ए से भरपूर पपीता डार्क पैचेस (Dark Patches) पर अच्छा असर दिखाता है. इसे लगाने के लिए कच्चा पपीता लेकर उसे ब्लेंड कर लें और उसमें गुलाब का जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मास्क को होठों के चारो तरफ आधे घंटे तक लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से धोएं. हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को अपनाया जा सकता है.

चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए अपनाकर देखें ये 5 नेचुरल तरीके, Facial Hair से मिलेगा छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com