विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

करना चाहती हैं डार्क बोल्ड मेकअप तो कुछ टिप्स को ध्यान में रखना है जरूरी, जानिए स्टेप बाय स्टेप Makeup का तरीका

Makeup Tips: सेलेब्रिटीज की ही तरह परफेक्ट मेकअप लुक चाहती हैं तो कुछ जरूरी स्टेप्स आंएगे आपके काम. जानिए किस तरह करें बोल्ड मेकअप. 

करना चाहती हैं डार्क बोल्ड मेकअप तो कुछ टिप्स को ध्यान में रखना है जरूरी, जानिए स्टेप बाय स्टेप Makeup का तरीका
Step By Step Makeup: इस तरह करें बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट. 

Makeup Look: मेकअप लाइट भी किया जा सकता है, डार्क भी, सटल भी, क्रिएटिव भी और ड्रामेटिक भी. यह आपकी पसंद पर भी निर्भर कर सकता है और जिस अवसर के लिए आप तैयार हो रही हैं उसपर भी. लेकिन, कई बार लाइट मेकअप लुक क्रिएट करना आसान होता है बजाय डार्क और बोल्ड मेकअप लुक (Bold Makeup Look) के. ऐसा इसलिए क्योंकि डार्क मेकअप में आपको अपना बेस भी परफेक्ट चाहिए होगा, आई लुक और लिप्स भी बोल्ड या फिर पूरे मेकअप को कोंप्लिमेंट करने वाले होंगे और आपकी स्किन भी रेडिएंट निखरती हुई लगनी चाहिए. वहीं, मेकअप का सामान भी आपके पास पिग्मेंटेड होना चाहिए. यहां स्टेप बाय स्टेप जानिए किस तरह पाया जाए बोल्ड मेकअप लुक.

टमाटर को चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाने पर नजर आएगा कमाल का निखार, फूल सी कोमल बन जाएगी त्वचा


बोल्ड मेकअप स्टेप बाय स्टेप | Bold Makeup Step By Step 

फाइनल करें लुक 


किसी भी लुक को अपनाने से पहले उस लुक को दिमाग में पहले फाइनल कर लें. आप किसी सेलेब के लुक से इंस्पिरेशन भी ले सकती हैं. जिस लुक को आप फाइनल कर रही हैं अब उसके अनुसार ही लुक क्रिएट करने के लिए आगे बढ़ें.

चुनें सही प्रोडक्ट्स 


बोल्ड मेकअप लुक के लिए आपको सही प्रोडक्ट्स चुनना भी जरूरी है. ऐसे प्रोडक्ट्स लें जो पिग्मेंटेड हों. बेस के लिए लाइट लेकिन फुल कवरेज वाला फाउंडेशन चुनें. आई लुक (Eye Look) के लिए पिंग्मेंटेड आईशैडो चुने जा सकते हैं. इसके साथ ही, रेड लिप लुक खासकर बोल्ड नजर आता है जिसके लिए आप लिप लाइनर और रेड मैट या फिर लिक्विड लिपस्टिक ले सकती हैं. 

बोल्ड आई मेकअप के लिए 

  • अगर आपने अपने लुक के लिए बोल्ड आई मेकअप चुना है तो आपके पास और भी कई ऑप्शन आ जाते हैं, ब्राइट आई मेकअप, स्मोकी आई या फिर स्टोन और शिम्मरी आई मेकअप. यहां आपको स्मोकी आई लुक क्रिएट करने के बारे में बताया जा रहा है. 
  • स्मोकी आई लुक (Smokey Eye Look) के लिए सबसे पहले आंखों पर कंसीलर लगाएं. 
  • अब न्यूट्रल टोन का आईशैडो लगा लें. 
  • इसके बाद ब्लैक कलर के आईशैडो या फिर काजल से आंखों की शेप में आईलिड पर लगाएं. 
  • इसके बाद ब्लेडिंग ब्रश से हल्का-हल्क स्मज करना शुरू कर दें. 
  • आप काजल से एक बार फिर डार्क लाइनर लगाएं जिससे आंखें बोल्ड नजर आने लगें. 
  • आखिर में कॉटन पर मेकअप रिमूवर लगाकर आंखों के पास लगे एक्स्ट्रा काजल को हटा लें. 

बोल्ड रेड लिप लुक 

  • अगर आप बोल्ड रेड लिप लुक (Red Lip Look) चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले होठों पर लिप बाम लगा लें. इससे होंठों को जरूरी नमी मिल जाएगी. 
  • अब कंसीलर होंठों के आसपास लगाएं. 
  • इसके बाद रेड लिप लाइनर से लिप्स को ओवरलाइन करें. 
  • लिप लाइनर को आप होंठों के अंदर भी भर सकती हैं. 
  • इसके बाद रेड मैट स्टिक वाली लिपस्टिक या फिर लिक्विड लिपस्टिक को लेकर होंठों पर लगाएं. 
  • अगर लिपस्टिक होंठों से बाहर निकलती नजर आए तो उसे कंसीलर से कवर करें. 
  • अगर आपके पास मैट लिपस्टिक ना हो और ग्लॉसी लिप्सटिक हो तो होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू पेपर रखें और कोई भी पाउडर लेकर ब्रश से डैब कर लें. ऐसा करने पर लिपस्टिक मैट नजर आने लगती है.

Eyeliner लगाने के भी हैं तरीके अनेक, जानिए किस तरह का आईलाइनर कैसी आई शेप पर लगेगा अच्छा

सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से मिली थी धमकी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com