
Mother's Day 2025: मां सिर्फ जन्म देने वाली नहीं होती, वो अपने बच्चे की सबसे पहली दोस्त, गुरु और जीवन की सबसे बड़ी ताकत भी होती है. खासतौर पर बॉलीवुड की कुछ मशहूर अदाकाराएं इस बात की जीती-जागती मिसाल हैं. आइए नजर डालते हैं बी टाउन की ऐसी कुछ चर्चित मां-बेटी की जोड़ियों पर, जिनकी आपसी बॉन्डिंग सोशल मीडिया से लेकर रेड कार्पेट तक चर्चा का विषय बनती रहती है. ये जोड़ियां न सिर्फ एक-दूसरे की खुशियों की साथी हैं, बल्कि करियर, रिश्ते और पर्सनल लाइफ के फैसलों में भी एक-दूसरे का साथ निभाती हैं.
रवीना टंडन और राशा थडानी (Raveena Tandon- Rasha Thadani)

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी का. राशा अपनी मां रवीना के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं, वहीं रवीना भी अक्सर राशा को खुलकर सपोर्ट करती नजर आ जाती हैं. दोनों अदाकारों के बीच की ये शानदार बॉन्डिंग देखकर उन्हें एक-दूसरे का सबसे अच्छा दोस्त कहना गलत नहीं माना जाएगा.
अनन्या पांडे और भावना पांडे (Ananya Panday-Bhavna Pandey)

अनन्या पांडे और भावना पांडे का रिश्ता भी मां-बेटी का कम दोस्त का ज्यादा लगता है. इसे लेकर एक इंटरव्यू में बात करते हुए भावना ने बताया था कि वे अनन्या से हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. उन दोनों के बीच कोई सीक्रेट नहीं होता है और ये ही बात उनके रिश्ते को और मजबूत बनाती है.
आलिया भट्ट और सोनी राजदान (Alia Bhatt-Soni Razdan)
आलिया भट्ट अपनी मां सोनी राजदान के बहुत करीब हैं और उन्होंने कई बार इसका जिक्र किया है. एक्सपर्ट्स अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मां सोनी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं, जिसमें दोनों का ये प्यार साफ दिखाई देता है.
सारा अली खान और अमृता सिंह (Sara Ali Khan-Amrita Singh)
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपनी मां अमृता सिंह के बिना कुछ भी करने की कल्पना नहीं कर सकतीं. वे अपनी मां से हर बात में सलाह लेती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वे शादी भी उसी शख्स के साथ करेंगी जो उनकी मां के साथ रहने में कम्फर्टेबल हो.
गौरी खान और सुहाना खान (Gauri Khan-Suhana Khan)गौरी खान और सुहाना खान के बीच का बॉन्ड भी साफ नजर आता है. गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान का बहुत ख्याल रखती हैं और उनकी हर खुशी में शामिल होती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं