विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

इस तरीके से लगाएं Rose water चेहरे पर, मिलेंगे अनगिनत फायदे, यहां जानिए

Gulabjal ke fayde skin ke liye : विंटर सीजन में चेहरे की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. इस मौसम में सबसे बढ़िया कोई प्रोडक्ट होता है वो है गुलाबजल. यह हर स्किन टाइप के लोगों को फायदा पहुंचाता है. तो चलिए जानते हैं कैसे इसे चेहरे पर लगाएं.

इस तरीके से लगाएं Rose water चेहरे पर, मिलेंगे अनगिनत फायदे, यहां जानिए
Gualbjal benefits : वहीं, गुलाबजल Make up remover का भी काम बखूबी करता है.

Rose water benefits : ठंड का मौसम आ गया है. ऐसे में स्किन संबंधित परेशानियों शुरू हो जाएंगी. जिनकी स्किन ड्राई रहती है उन्हें तो सबसे ज्यादा झेलना पड़ जाता है. चेहरे पर जगह-जगह ड्राइनेस के पैचेज पड़ जाना. इसलिए विंटर सीजन में चेहरे की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. इस मौसम में सबसे बढ़िया स्किन के लिए कोई प्रोडक्ट होता है तो वो है गुलाबजल. यह हर स्किन टाइप के लोगों को फायदा पहुंचाता है. तो चलिए जानते हैं कैस इसे चेहरे पर लगाएं.

गुलाबजल चेहरे पर कैसे लगाएं | how to apply gulab jal on face

  • गुलाबजल को आप कई रूपों में चेहरे पर लगा सकते हैं. सबसे पहले तो आप इसका इस्तेमाल क्लींजर के रूप में कर सकते हैं. जब भी आप बाहर से आएं तो कॉटन बॉल को गुलाब जल में डुबोकर पूरे चेहरे पर अप्लाई कर लें. चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी. यह फेस को डीप क्लींजिंग करता है. यह आयुर्वेदिक होने के नाते किसी तरह का नुकसान स्किन को नहीं पहुंचाएगा.

  • स्किन को टोन करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. लोग चेहरे पर कसाव लाने के लिए तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं उसमें से बेहतर है गुलाब जल. इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है.

  • अगर आपकी स्किन बहुत सेंसटिव है और कोई भी क्रीम सूट नहीं करती है तो गुलाबजल लगाएं चेहरे पर. इससे नमी बनी रहेगी फेस पर.

  • वहीं, गुलाबजल मेकअप रिमूवर का भी काम बखूबी करता है. जब आप हैवी मेकअप लगाएं तो इससे आप हटा सकती हैं. यह मेकअप को भी अच्छे से निकाल देगा साथ ही चेहरे में जमी गंदगी भी निकल आएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: