विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2025

पहलगाम आतंकी हमले ने बढ़ाई इस फिल्म की मुश्किलें, लोग बोले- नहीं होने देंगे रिलीज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया.

पहलगाम आतंकी हमले ने बढ़ाई इस फिल्म की मुश्किलें, लोग बोले- नहीं होने देंगे रिलीज
फवाद खान की 'अबीर गुलाल' पर पहलगाम आतंकी हमले का साया
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे 'आतंकवादी कृत्य' बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया. पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा अब पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट रहा है. इस कड़ी में लोग अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म 'अबीर गुलाल' को रिलीज होने देंगे?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.'

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए. एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है.''अबीर गुलाल' एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है. इसमें सीमा पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं. इनके अलावा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है.

यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले वह 'ऐ दिल है मुश्किल' के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं. साल 2016 में 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे. मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com