विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2025

परमात्मा रक्षा करें...पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो आया सामने

भारत सरकार ने इस हमले को गंभीरता से लिया. 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें पांच बड़े फैसले लिए गए. पहला, सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया.

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इस वीडियो में हमले का भयावह मंजर कैद हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ आतंकी पहलगाम के एक पर्यटन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पर्यटकों पर हमला कर दिया. वीडियो में चीख और पुकार सुनी जा सकती है. 

भारत सरकार ने इस हमले को गंभीरता से लिया. 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें पांच बड़े फैसले लिए गए. पहला, सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया. दूसरा, अटारी-वाघा बॉर्डर को आम आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. तीसरा, पाकिस्तानी नागरिकों का भारत में वीजा रद्द कर 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया. चौथा, पाकिस्तानी उच्चायुक्त को दिल्ली से वापस भेजा गया. पांचवां, भारत ने अपने दूतावास कर्मचारियों को पाकिस्तान से वापस बुलाने का फैसला किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमले में क्रॉस-बॉर्डर टेरर लिंक पाए गए हैं, जो पाकिस्तान की भूमिका की ओर इशारा करते हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले से किसी भी संबंध से इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करता है. हालांकि, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'जीवन रेखा' बताया था, ने संदेह को और गहरा किया. भारतीय खुफिया एजेंसियां इस बयान को आतंकियों के लिए उकसावे के रूप में देख रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com