विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

Halloween 2022: इस तरह करें हैलोवीन पर डरावना मेकअप, देखने वाले थरथर कांपने लगेंगे इन लुक्स से 

Halloween Makeup: आप बड़ी ही आसानी से हैलोवीन पर डरावने मेकअप में नजर आ सकते हैं. यहां आपके लिए कुछ आसान से लुक्स दिए गए हैं. 

Halloween 2022: इस तरह करें हैलोवीन पर डरावना मेकअप, देखने वाले थरथर कांपने लगेंगे इन लुक्स से 
Halloween Looks: इस मेकअप से हैलोवीन पर डराएं सभी को. 

Halloween 2022: हैलोवीन विदेशों में बहुचर्चित दिन है जो हर साल 31 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. इस दिन लोग घरों की डरावनी डेकोरेशन करते हैं, भूत-पिशाच या फिर किसी टीवी कैरेक्टर की तरह बनकर घूमते हैं और पार्टी आदि करते हैं. एशिया के भी कई देशों में इस दिन का क्रेज बढ़ता जा रहा है और देखा जाए तो जिन दिनों को खुले दिल से मनाया जा सके उनसे हर्ज कैसा. आप भी हैलोवीन के दिन चाहें तो डरावना मेकअप (Scary Makeup) कर सकते हैं. किस तरह का मेकअप लुक (Makeup Look) लें और कैसे, जानें यहां. 

जिंदगी बदल जाएगी आपकी अगर अपना लिए ये 10 जापानी कॉन्सेप्ट, बस लाइफ को अब से जीना होगा कुछ इस तरह

हैलोवीन मेकअप लुक्स | Halloween Makeup Looks 

यह पहला मेकअप लुक स्पाइडर वेब से इंस्पायर्ड है. दीवार के कोनों में लटक रहे मकड़ी के जाले की ही तरह इस मेकअप को किया गया है. आप भी ऐसे ही दिखना चाहते हैं तो पहले अपना फुल फेस मेकअप कर लें. मेकअप को शिम्मरी और ग्लॉसी रखना ना भूलें. इसके बाद ब्लैक लाइनर लेकर यहां दिख रहे पैटर्न जैसा ही डिजाइन चेहरे पर बनाना शुरू कर दें. अपना पूरा समय लें और एक-एक लकीर को ठीक तरह से डिफाइन करें. 

स्पूकी भूतिया मेकअप तो हैलोवीन की जान है. इस मेकअप लुक के लिए भी आपको अपना फुल फेस मेकअप करना है. आपका बेस शिम्मरी और आई मेकअप बोल्ड होना चाहिए. डार्कनेस के लिए आप भी ब्लैक लिपस्टिक लगा सकते हैं. इसके बाद वाइट पेंसिल या आईलाइनर से भूत (Ghost) का शेप बनाएं और उसे ब्लैक लाइनर से डिफाइन करें, आंखें बनाएं. आइशैडो के इस्तेमाल से आप भूत की शैडो बना सकते हैं. 

इस मेकअप को तो देखते ही सब पहचान जाएंगे कि यह जोकर वाला मेकअप है. इसे करने में समय जरूर जाएगा लेकिन रिजल्ट कमाल का निकलेगा. अपने चेहरे पर उन रंगों का इस्तेमाल करें जिन्हें आसानी से छुड़ाया जा सके. इसके अलावा पेंट चेहरे पर लगाने से पहले क्रीम वगैरह लगा लें जिससे त्वचा को नुकसान ना हो. मेकअप को वाइब्रेंट रखें और बस लगने लगेंगे आप भी डरावने जोकर. 


आप अगर इस लुक में बाहर चले गए तो ना जाने कितने ही लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. इस लुक के लिए एक्सपर्ट मेकअप आर्टिस्ट या पेटिंग करने वाले व्यक्ति की जरूरत होगी. अगर आप इसे कर सकते हैं तो बहुत ही बढ़िया है. इस लुक के लिए मेकअप किट नहीं बल्कि पेंट का इस्तेमाल करें और यह असली लगे इसके लिए आप बाजार से फेक ब्लड खरीद सकते हैं. 

इस ब्लैक लुक को पाने के लिए बस अपने मेकअप बेस को लगा लीजिए और लाइनर लेकर शुरू हो जाइए. मेकअप बेस (Makeup Base) इसलिए जरूरी है ताकि यह लुक निखरकर नजर आ सके. आप तस्वीर देखते हुए हुबहू मेकअप कर सकते हैं. 

ज्यादा सोचना बन सकता है आपके लिए परेशानी की वजह, इन टिप्स से करें Overthinking कंट्रोल करने की कोशिश 

रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: