
बेदाग स्किन पाने की हमारी इच्छा इन दिनों जुनून बन चुका है. अपने मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते समय कॉन्टूरिंग हमारी जरूरी चीजों में से एक बन गया है. कॉन्टूर स्टिक हर मेकअप किट में एक आवश्यकता बन गई है. समय आ गया है कि कॉन्टूर स्टिक्स को यूज किया जाए. इसमें आपकी मदद करने के लिए, हमने कॉन्टूर स्टिक्स की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपके वैनिटी किट में अवश्य होनी चाहिए.
पूरी तरह से स्कल्प्टेड लुक के लिए इन कॉन्टूर स्टिक्स को घर ले आएं
1. Maybelline New York Makeup Facestudio Master Contour V-Shape Duo Stick
क्रीमी मैट फॉर्मूला लिए ये स्टिमक आसानी से स्किन त्वचा पर ग्लाइड हो जाती है. यह 2-इन-1 कॉन्टूर और हाइलाइटर स्टिक है.
2. Keya Seth Contour & Highlighter Stick
यह स्टिक अल्ट्रा-स्मूद लुक देती है और पसीना रोकती है, जिससे आपकी त्वचा पर ग्लाइड करना आसान हो जाता है. इसकी बनावट सॉफ्ट है.
3. Insight Cosmetics Duo Stick Conceal Contour + Highlighter
यह स्टिक स्किन को मॉइस्चराइज और पोषण देने में भी मदद करती है. यह मेकअप को लंबे समय तक चेहरे पर बनाए रखने में मदद करता है.
4. Bioaqua Dual Ended Contour and Concealer Stick
इस स्टिक को यूज करना बेहद आसान है. यह क्रीजिंग या काकिंग को रोकता है और आपको एक बेदाग त्वचा देता है.
5. Etude House Play 101 Stick Contour Duo
इस स्टिक की बनावट सॉफ्ट क्रीमी है और यह एक कॉन्टूर और हाइलाइटर का पेयर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं