विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2019

इस समर सीज़न के लिए सबसे बेस्ट 5 फ्लोरल ड्रेसेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को भी फ्लोरल ड्रेस में स्पॉट किया गया. इस बार फ्रोरल डिज़ाइन्स ट्रेंड में हैं. इसलिए आपके लिए यहां 5 ड्रेसेस ऑप्शन दिखाए जा रहे हैं. 

इस समर सीज़न के लिए सबसे बेस्ट 5 फ्लोरल ड्रेसेस
नई दिल्ली:

गर्मियों को कूल रहने के लिए सबसे बेस्ट आउटफिट है ड्रेसेस. ये ना सिर्फ कम्फर्टेबल होती हैं बल्कि स्टाइलिश भी लगती हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को भी फ्लोरल ड्रेस में स्पॉट किया गया. इस बार फ्रोरल डिज़ाइन्स ट्रेंड में हैं. इसलिए आपके लिए यहां 5 ड्रेसेस ऑप्शन दिखाए जा रहे हैं. 

1. इस ट्रेंडी फ्लोरल पिंक ड्रेस की कीमत है सिर्फ 683 रुपये.

aic5lac

Floral Print Short Dresses


2. फ्लोरल डिज़ाइन के साथ बेल स्लीव्स और शीथ कट वाली इस ड्रेस की कीमत है 2,749 रुपये.

u90pvbgg


3. फ्लोरल प्रिंट्स वाली स्लीवलेस फिट एंड फ्लेयर ड्रेस, इसकी कीमत है 802 रुपये. 

u002bpi8


4. काफ्तान स्टाइल इस ड्रेस की कीमत है 934 रुपये.

hpg9vu8


5. पिंक ऑफ शोल्डर शीयर बेल स्लीव्स ड्रेस की कीमत है 1,045 रुपये.

n4pbn938

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com