
बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर अपने ट्रेंडी आउटफिट्स और फैशन को लेकर काफी फेमस हैं, उनके आउटफिट्स उनके फैंस को भी बेहद पसंद हैं. वहीं वह अक्सर कुछ न कुछ यूनीक कैरी करती हुई नज़र आती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्लैमरस पोस्ट शेयर की, जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही है. आकांक्षा रंजन कपूर ने क्लोथिंग ब्रांड हाउस ऑफ सीबी से यह ड्रेस चूज़ की. यह ऑफ-शोल्डर पेस्टल ग्रीन कॉर्सेट ड्रेस आकांक्षा रंजन कपूर को ओर भी ग्लैमरस बना रही थी. आकांक्षा ने इस बॉडीकॉन फिट ड्रेस के साथ डायमंड नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग और स्ट्रैपी पेस्टल ग्रील हील्स कैरी की. वहीं अपने बालों को खुला छोड़ते हुए, उन्होंने निचे के बालों को हल्का कर्ल किया. साथ ही इस आउटफिट के साथ उन्होंने मेकअप को भी ग्लैमरस टच दिया, बोल्ड आईलाइनर, हाइलाइटेड चीक्स, ग्लॉसी न्यूड लिप कलर के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया. इस ऑफ-शोल्डर पेस्टल ग्रीन ड्रेस में आकांक्षा रंजन कपूर बेहद खूबसूरत ओर ग्लैमरस लग रही थीं.
हम सब जानते है कि दिवा आकांक्षा रंजन कपूर काफी स्टाइलिश हैं, अपनी मूवी 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के प्रमोशन के दौरान आकांक्षा रंजन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने ऑल-ब्लैक मिनी लेस ड्रेस कैरी की, जिसमें लेस के साथ-साथ ब्लैक स्टोन्स उस ड्रेस को ओर भी अट्रैक्टिव बना रहे थे. आकांक्षा रंजन कपूर ने ऑल-ब्लैक मिनी लेस ड्रेस के साथ एक्सेसरीज के तौर पर ट्रेंडी सनग्लासेस, ब्लैक मिनी बैग और ब्लैक स्नीकर्स कैरी किए.
अपनी एक और इंस्टाग्राम पिक्चर में आकांक्षा रंजन कपूर ने सबका दिल जीत लिया, इस बार एक्ट्रेस ने डिजाइनर लेबल रणबीर मुखर्जी का थ्री-पीस ब्राइट लाइम को-ऑर्ड सेट चूज किया, जिसमें डीप नैकलाइन ब्रालेट, शॉर्ट्स और फुल-स्लीव ब्लेज़र शामिल था. वहीं इस आउटफिट के साथ आकांक्षा ने ग्लॉसी मेकअप लुक कैरी किया, साथ ही अपने बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधते हुए उन्होंने एक्सेसरी के तौर पर गोल्डन चोकर नेकलेस पहना था. उनका यह फॉर्मल स्टाइलिश लुक काफी अमेजिंग और अट्रैक्टिव था.
बॉलीवुड की स्टाइलिश क्वीन आकांक्षा रंजन कपूर हमे अपने आउटफिट्स से काफी इंस्पायर करती हैं, वह हर तरह के आउटफिट में अमेजिंग लगती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं