विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2019

करीश्मा कपूर का जैकेट स्टाइल हो सकता है आपका, देखें ये शानदार ऑप्शन

सभी बॉलीवुड स्टार्स के रेगुलर स्टाइल से हटके वह साड़ी के साथ जैकेट में नज़र आईं. करीश्मा कपूर ये स्टाइल काफी शानदार लग रहा था.

करीश्मा कपूर का जैकेट स्टाइल हो सकता है आपका, देखें ये शानदार ऑप्शन
नई दिल्ली:

हाल ही में हुई आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में करीश्मा कपूर पहुंची. सभी बॉलीवुड स्टार्स के रेगुलर स्टाइल से हटके वह साड़ी के साथ जैकेट में नज़र आईं. करीश्मा कपूर ये स्टाइल काफी शानदार लग रहा था. अगर आप भी अपनी साड़ी या कुर्ती को ऐसा ट्विट्स देना चाहती हैं तो यहां दी गई जैकेट्स पर नज़र करें. 

rc7mqdbo

1. फॉक्स लेदर की इस ग्रीन जैकेट को आप किसी भी लाइट कलर की साड़ी के साथ कैरी करें. कीमत 2,161 रुपये.

cmlnin4


2. थ्री-क्वाटर स्लीव्स वाली इस जैकेट को आप कुर्ता या फिर रेगुलर कॉटन साड़ी के साथ पहनें. कीमत 1,999 रुपये.

27pvdv7o


3. रिच रेड कलर की ये जैकेट विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट है. कीमत 2,700 रुपये. 

gr08qt4


4. थ्री-क्वाटर स्लीव वाली ये ओपन फ्रंट जैकेट आप साड़ी और कुर्ते के साथ कैरी कर सकती हैं. कीमत 1,099 रुपये. 

a8nk0ugg


5. अगर आपको शॉर्ट स्लीव वाली जैकेट चाहिए तो ये ऑप्शन देखें. डिस्काउंट के बाद कीमत 883 रुपये. 

o841gtt8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com