इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपने फैन्स को अपने बेहतरीन वार्डरोब चॉइस के साथ आश्चर्यचकित करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है. ऐसा ही एक नाम सोनल चौहान का है, जो हमारी टॉप फैशन लिस्ट में शुमार हैं. बॉलीवुड दिवा अपने हर आउटफिट में अपना पर्सनल टच ऐड करती हैं. हाल ही में सोनल चौहान व्हाइट कलर की स्पार्कली ग्लिटर ड्रेस में नज़र आईं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. सोनल ने क्लोदिंग लेबल Frow की स्ट्रैपी स्पेगेटी स्लिप ड्रेस पहनी थी. मिडी में एक प्लंजिंग नेकलाइन और एक ड्रामेटिक थाई-हाई साइड स्लिट दिखाया गया था, जिसने ऑल-व्हाइट आउटफिट में एक स्टाइलिश एज ऐड किया. सोनल का मिनिमल ग्लैम मेकअप, खुले बाल और नो ज्वैलरी लुक पूरी तरह से पॉइंट पर था और उन्होंने स्टाइल मीटर पर परफेक्ट 10 स्कोर किया.
सोनल चौहान ने हाल ही में हाउस ऑफ सीबी के क्लोदिंग ब्रांड हाउस की येलो बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. वन-शोल्डर मिडी ड्रेस में रैप डिटेलिंग के साथ कोर्सेट बस्ट लाइन थी और दिवा पर उबेर शीक दिख रही थी. मिडी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन और वेस्ट पर रुच्ड डिटेल्स थे, जिसने मोनोक्रोम आउटफिट में एक ड्रामेटिक एज जोड़ा. स्टड इयररिंग्स और एक डेलिकेट ब्रेसलेट के साथ लुक को एक्सेसराइज़ करते हुए, एक्ट्रेस ने इसे सिंपल, सटल और स्टाइलिश रखा.
सोनल चौहान ने आईसी ब्लू मिडी ड्रेस में एक बार फिर अपने फैन्स को मंत्रमुग्ध कर दिया. अर्चना राव लेबल की फ्लेयर्ड मिडी ड्रेस पहने हुए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ब्यूटिफुल पेस्टल ट्यूब आउटफिट में स्केटर फ्लेयर के साथ वन शोल्डर शीयर डिटेलिंग थी. आउटफिट पर सटल पंख जैसी डिटेलिंग ने आउटफिट को और शानदार बना दिया. एक्ट्रेस ने आउटफिट को स्टड इयररिंग्स और व्हाइट स्ट्रैपी हील्स के साथ कंप्लीट किया. सोनल ने अपने मेकअप को नीट पोनीटेल में बांधा और मिनिमल ग्लैम मेकअप का ऑप्शन चुना.
सोनल का कौन सा लुक आपका पसंदीदा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं