विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में फैन्स पर चलाया जादू

माधुरी दीक्षित एक बार फिर शानदार आउटफिट में फैन्स को दीवाना बनाती नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में फैन्स पर चलाया जादू

माधुरी दीक्षित ने हमेशा अपने फैन्स को इन्सपायर्ड किया है. चाहे वह उनका शानदार परफॉर्मेंस हो, डांस मूव्स हों और अब उनके फैशन चॉइस हों, दिवा हर बार पब्लिक अपीयरेंस से फैशन वर्ल्ड में हलचल मचाती रहती हैं. अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई 'माजा मा' के प्रमोशन के लिए, दिवा को एक फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में देखा गया था और हम बस उनसे अपनी नज़रें नहीं हटा सके. थ्री-पीस आउटफिट डिज़ाइनर लेबल वरुण बहल कॉउचर का था और इसमें एक क्रॉप टॉप था, जिसे एक्ट्रेस ने एक जोड़ी वाइड लेग पैंट के साथ टीम्ड किया था. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग केप को कैरी किया, जिसने लुक में चार चांद लगा दिए. पूरे आउटफिट में माउव के बेस पर रेड, व्हाइट और ग्रीन कलर के खूबसूरत गुलाब थे. माधुरी इस आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं. 

फ्लोरल के प्रति अपना प्यार फिर से दिखाते हुए, माधुरी दीक्षित को क्लोदिंग ब्रांड अर्चना जाजू की एक स्टनिंग फ्लोरल अनारकली पहने देखा गया. अनारकली कुर्ता में नेकलाइन पर एक खूबसूरत फ्लेयर के साथ बेज के बेस पर इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी और बीड वर्क था. एक्ट्रेस ने इस शानदार आटफिट में जलवा बिखेरा. अनारकली में बेज पर मैरून, ग्रीन और ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट थे. वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स के साथ माधुरी ने ग्लैम मेकअप, कोहल-लाडेन आईज और ग्लॉसी लिप कलर का ऑप्शन चुना. उनके खुले बालों ने लुक को और शानदार बना दिया.

माधुरी दीक्षित ने राधिका द्वारा डिज़ाइनर लेबल प्रिंट्स के एक फ्लोरल लहंगे में एथनिक फैशन गेम का प्रदर्शन किया. फ्लोरल लाइम लहंगे में पेस्टल फ्लावर के साथ एक खूबसूरत फ्लेयर था. माधुरी ने इसे एक एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ के साथ जरी वर्क के साथ पहना था. उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए लहंगे की तरह ही फ्लोई, शिफॉन दुपट्टा कैरी किया था. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने हैवी नेकलेस, स्टड इयररिंग्स और मेटल का कड़ा चुना.

माधुरी दीक्षित निश्चित रूप से फ्लोरल ट्रेंड सेट कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com