विक्रम मिस्त्री सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसदीय स्थायी समिति को जानकारी देंगे. वहीं संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले में आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा. वहीं भारत में बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख कमांडर अबू सैफुल्लाह पाकिस्तान में मारा गया है. इसी बीच आईएसआई की सीक्रेंट एजेंट के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ पुलिस हर तरह से जांच कर रही है और इस मामले में नियमिल रूप से नई जानकारियां सामने आ रही हैं. वहीं एक ओर जहां दिल्ली एनसीआर में बारिश और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की गई है तो दूसरी ओर बेंगलुरु के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है. इसके अलावा देश और दुनिया की अन्य सभी बड़ी खबरों के साथ बने रहने के लिए हमारे इस ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
LIVE UPDATES:
पंजाब: जालंधर के गदाईपुर में एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है
पंजाब: जालंधर के गदाईपुर में एक फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
#WATCH | Punjab: A fire broke out at a factory in Gadaipur, Jalandhar. Firetenders at the spot. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/C3bjZZMzFw
— ANI (@ANI) May 19, 2025
अमृतसर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों का मलबा दिखाया
अमृतसर, पंजाब: भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा प्रक्षेपित मिसाइलों का मलबा दिखाया, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया और मार गिराया गया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows debris of Pakistan-launched missiles that were intercepted and taken down by Indian Air Defence systems. pic.twitter.com/xoLtOJUjiw
— ANI (@ANI) May 19, 2025
अमृतसर: भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली ने पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया
अमृतसर, पंजाब: भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस गन सहित भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया.
#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, L-70 Air Defence Guns, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/yulFvSFqKv
— ANI (@ANI) May 19, 2025
जम्मू-कश्मीर: शोपियां के डीके पोरा इलाके में दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR SOG शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. शोंपियां पुलिस के मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र: सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में आठ लोगों की मौत
महाराष्ट्र: सोलापुर के सेंट्रल इंडस्ट्री में कल लगी आग की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. आग सुबह साढ़े तीन बजे लगी थी. इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं. आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे. इसकी जानकारी फायर ऑफिसर राकेश सालुंके द्वारा दी गई है.
Maharashtra | Eight people died in the fire incident in Solapur's Central Industry yesterday. Fire broke out at 3:30 in the morning. Fire brigade personnel have also been injured in this rescue operation. It took 17 hours to control the fire: Fire Officer Rakesh Salunke https://t.co/OS7BuFU8Do
— ANI (@ANI) May 19, 2025