विज्ञापन

माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हुए ग्रेजुएट,  लॉस एंजिल्स के इस यूनिवर्सिटी से ली डिग्री, पापा डॉ. नेने ने शेयर की तस्वीरें तो फैंस ने दिया यूं रिएक्शन

माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन अब ग्रेजुएट हो गए हैं. उन्होंने इस सप्ताह लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. इस समारोह की तस्वीरें उनके पिता  डॉ. नेने ने शेयर की हैं.

माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हुए ग्रेजुएट,  लॉस एंजिल्स के इस यूनिवर्सिटी से ली डिग्री, पापा डॉ. नेने ने शेयर की तस्वीरें तो फैंस ने दिया यूं रिएक्शन
माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन हुए ग्रेजुएट
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन अब ग्रेजुएट हो गए हैं. उन्होंने इस सप्ताह लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. इस समारोह की तस्वीरें उनके पिता  डॉ. नेने ने शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "एक हफ़्ते में सब कुछ हो गया. समारोह काफी पसंद आया. अरिन और उनके क्लासमेट पर गर्व है. खास बात यह है कि एमडी ने अपना जन्मदिन अरिन के ग्रेजुएट होने के साथ मनाया. दोनों के लिए यह कितना बढ़िया तोहफा है."

 
साथ में शेयर की गई फोटो में अरिन को अपने ग्रेजुएशन गाउन में कैमरे के सामने अपनी डिग्री दिखाते हुए  देखा जा सकता है. डॉ. नेने तस्वीरों के लिए उनके बगल में खड़े हैं. एक अन्य फोटो में  डॉ. नेने और माधुरी को दर्शकों के बीच बैठे हुए सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है. आखिरी तस्वीर में कपल को अरिन और उसके कॉलेज के दूसरे छात्रों के साथ दिखाया गया है. फैंस ने भी अरिन और परिवार को शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने लिखा,  “खूबसूरत तस्वीरें. पूरे परिवार को हार्दिक बधाई.  और अरिन को खास बधाई... मेरे पसंदीदा लोगों की खूबसूरत मुस्कान, यह बहुत बढ़िया है कि मैडम ने अपना जन्मदिन अरिन की ग्रेजुएशन  पार्टी एक साथ मनाया. हमें यह देखकर बहुत अच्छा लगा!  

माधुरी ने 15 मई को अपना जन्मदिन मनाया. गुरुवार को माधुरी के 58वें जन्मदिन पर डॉ. नेने ने इंस्टाग्राम पर अपनी, माधुरी और अपने बेटों एरिन और रयान की कई तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ डाले बैठे हैं. एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए, स्माइल के साथ प्यार और गर्मजोशी के पल को कैद कर रहे हैं. तस्वीरों के साथ माधुरी की सबसे मशहूर रोमांटिक फिल्मों में से एक दिल तो पागल है का टाइटल ट्रैक भी था.

बता दें कि माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम से शादी की. वह अमेरिका चली गईं और एक दशक से ज़्यादा समय तक वहीं रहीं. दंपति के पहले बेटे एरिन का जन्म 2003 में हुआ और उनके दूसरे बच्चे रयान का जन्म 2005 में हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com