
Career Tips for Women: घर से बाहर काम करने निकलना हो तो महिलाओं को बहुत सारी कंडीशंस का ध्यान रखना पड़ता है. उन्हें काम करने के लिए सहज माहौल चाहिए. कलीग्स भी अच्छे होने चाहिए, घर समय पर पहुंच सकें साथ ही सैलेरी (Salary) भी अच्छी मिल सके. आप भी अगर ऐसी ही किसी नौकरी (Jobs) की तलाश में हैं तो यहां बताए गए करियर के ऑप्शन आजमा सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे क्षेत्र जहां काम के लिए अच्छा माहौल भी मिलता है और साथ ही सैलेरी भी अच्छी मिलती है.
महिलाओं के लिए करियर के ऑप्शन | Career Choices For Women
टीचिंगइस जॉब को महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें समय भी कम लगता है, रिस्पेक्ट भी पूरी मिलती है और सैलेरी भी अच्छी आती है. इस जॉब में आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर सैलेरी हासिल कर सकती हैं. दिनभर काम करने के बाद भी आपको समय पर घर पहुंचने और फैमिली को समय देने का मौका मिलता है.
अगर आप थोड़ा ग्लैमर पसंद करती हैं तो एविएशन जॉब्स का रुख कर सकती हैं. अपनी पर्सनेलिटी और अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल के चलते आप एयरपोर्ट या फ्लाइट की अलग-अलग जॉब्स हासिल कर सकती हैं. बस यहां टाइमिंग आपके हाथ में नहीं होंगे. इसके अलावा विदेश की सैर करने का मौका, एक्सपोजर और सैलेरी भरपूर मिलेगी.
आप क्रिएटिविटी के मामले में अव्वल हैं तो फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) की जॉब भी बेस्ट है. इस फील्ड में आप जितना एक्टिव होंगी, नए ट्रेंड्स से अपडेट रहेंगी और अपने काम में जितनी परफेक्ट और क्रिएटिव होंगी उतनी ही ज्यादा इनकम हासिल कर सकेंगी. इस जॉब की खासियत यह है कि इसमें काम के घंटे और काम किन लोगों के साथ करना है, ये आप खुद ही तय कर सकती हैं.
एच आर (HR) यानी कि ह्यूमन रिसोर्सेज का काम भी महिलाओं के लिए एक अच्छा सेक्टर है. यहां आपको एक डिसेंट एनवायरमेंट तो मिलेगा ही, अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका भी मिलेगा. एमबीए और पीजीडीसीए जैसे कोर्सेस के जरिए आप यह नौकरी हासिल कर सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं