विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2022

आकांशा रंजन कपूर का इस हाई वेस्ट जींस और गिंघम क्रॉप टॉप में गॉर्जियस लुक

फैंस को बेहद पसंद आया, आकांशा रंजन कपूर का कैजुअल आउटफिट में कूल बर्थडे लुक

आकांशा रंजन कपूर का इस हाई वेस्ट जींस और गिंघम क्रॉप टॉप में गॉर्जियस लुक
आकांशा रंजन कपूर एक प्रीटी बर्थडे गर्ल लग रही हैं

आकांशा रंजन कपूर इस बार अपने बर्थडे को ओर भी खास बनाती नज़र आईं, उन्होंने ना तो कोई आलीशान पार्टी की, ना ही किसी क्लब में अपना बर्थडे धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. बॉलीवुड सेलिब्रिटी आकांशा रंजन कपूर, जो एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेस्टी हैं, इस बार उन्होंने अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में मनाया. एक पार्क में सनशाइन पिकनिक के साथ, उन्होंने अपना बर्थडे सिंपल और स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया. साथ ही आकांशा रंजन कपूर का बर्थडे लुक, उनके बर्थडे जितना ही स्पेशल और अमेजिंग लग रहा था. उन्होंने पफ स्लीव्स के साथ एक व्हाइट और येलो कलर का गिंघम प्रिंटेड क्रॉप टॉप और बैक में थिन स्ट्रैप पैटर्न कैरी किया, साथ ही इस टॉप के साथ उन्होंने हाई वैस्ट स्ट्रेट फिट ब्लू जींस पेअर की. अपने इस कूल आउटफिट के साथ, उन्होंने एक्सेसरीज के तौर पर येलो मैचिंग हैंडबैग और टिंटेड सनग्लासेस कैरी किए. आकांशा रंजन कपूर इस कैजुअल कूल बर्थडे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं उन्होंने अपनी खूबसूरत पिक्स से सबको अपना दीवाना बना लिया. 

आकांशा रंजन कपूर का स्टाइल और फैशन काफी क्लासी है, इस बार जर्मनी के वेकेशन में उन्होंने ट्राइड-एंड-टेस्टेड कॉम्बिनेशन चुना. जो उन पर काफी स्टनिंग लग रहा था. आकांशा ने येलो कलर के ब्लेज़र के साथ व्हाइट ट्यूब टॉप कैरी किया, वहीं उन्होंने ब्लू जींस के साथ इस आउटफिट को कम्पलीट किया. लूप गोल्डन इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप लुक के साथ वह काफी गॉर्जियस लग रही थीं. 

इस समर सीजन की शुरुआत में जब स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की, तो आकांशा रंजन कपूर एक बार फिर अपने पसंदीदा कलर में नज़र आईं. उन्होंने येलो साड़ी पहनी थी जिस पर व्हाइट कलर की एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. साथ ही इस साड़ी को उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया. इस आउटफिट को ओर भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए, उन्होंने अपने हाथ में मैचिंग पोटली कैरी की. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, आकांशा रंजन कपूर हर आउटफिट को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं, जो उन पर स्टनिंग लगता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: