उर्वशी रौतेला का फैशन सेंस शानदार है. डीवा किसी भी आउटफिट को अधिक आकर्षक और सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्सनल टच देना जानती है. उर्वशी ने बार-बार यह साबित कर दिया है कि जब बात फैशनेबल चीजों की आती है तो वह हमारी स्टाइल की आइकॉन होती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बार स्टाइलिश बीचवियर में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. हमें भी बताना चाहिए कि वह बीच फैशन को टॉप नॉच से भी ऊपर ले गईं हैं. उनके पहनावे में प्लंजिंग नेकलाइन, फुल स्लीव्स और वेरियस कटआउट डिज़ाइन थे. उर्वशी ने गोल्डन लेयर्ड नेकपीस और ब्रेसलेट से अपने लुक को और शानदार बना दिया. मेकअप के लिए डिफाइंड ब्रॉस, कंटूर्ड चीक्स और सूटेबल पिंक ग्लॉसी लिप्स चुना और अपने बालों को खुला रखा. अपने सनग्लासेस के साथ उन्होंने आउटफिट को रॉक किया.
सेलेब्रिटीज को अक्सर अपने आउटफिट्स के जरिए नियॉन ट्रेंड को अपनाते हुए देखा जाता है. उर्वशी रौतेला भी इससे अलग नहीं हैं. उन्होंने अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक नियॉन ग्रीन को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही थी. उनके स्टनिंग नंबर में एक ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप और बॉटम्स थे, जिसमें साइड में एक स्लिट था. उन्होंने यहां खुद को गोल्डन नेकपीस से सजाया था. वाइड फ्रेम वाले सनग्लासेज के साथ वह बहुत अच्छी लग रही थीं.
उर्वशी रौतेला अपने बीच डेज के दिनों को डिलाइटफुल को-ऑर्डर सेटों में बिताने में विश्वास करती हैं. उनका वेकेशन क्लोसेट इस तरह के कई स्टाइलिश नंबर दिखाता है. उसने टाई-डाई ब्रैलेट को ब्लू और लैवेंडर के वेरियस शेड्स में मैचिंग शॉर्ट्स के साथ स्टाइल किया. उन्होंने गोल्डन नेकपीस और ब्रेसलेट से खुद को एक्सेसराइज किया. उर्वशी ने अपने बालों को बन में बांधना पसंद किया और साथ में ब्लैक सनग्लासेज पहने.
उर्वशी रौतेला का आकर्षक बीचवियर हमें कुछ मेजर स्टाइल गोलस देने के लिए पर्याप्त है. उसने फूलों से सजी एक सॉफ्ट पिंक स्ट्रैपलेस ब्रालेट पहनी थी. उन्होंने पिंक सारंग के साथ मैच किया, जिसमें साइड पर एक टाई-नॉट डिटेलिंग थी.
और हम उर्वशी रौतेला के स्टाइल स्टेटमेंट को कैसे भूल सकते हैं, जब उन्होंने रफल्ड हेल्टर नेकलाइन वाली रेड कलर की ब्रालेट पहनी थी. उन्होंने इसे एयरी कोऑर्डिनेटेड बटन-डाउन स्कर्ट के साथ पहना था. प्यारी लग रही थी, है ना?
हम उर्वशी रौतेला के बोल्ड और स्टाइलिश सार्टोरियल चॉइस के फैन हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं