पिछले दिनों साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फिल्म इवेंट में स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने आगे जाने के लिए एक्ट्रेस अंजलि को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो गिरते-गिरते बचीं. वहीं मौजूद सभी चौंक गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा देखने लायक था. लेकिन अब उन्हें एक्टर संग एनबीके 109 में काम करने को लेकर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एनडीटीवी के हार्दिक गुप्ता से अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि वह प्रोफेशनल और सम्मानजनक हैं.
एक्ट्रेस ने कहा, "हमारे आगामी प्रोजेक्ट NBK109 पर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम करने का मेरा एक्सपीरियंस अविश्वसनीय रूप से पॉजीटिव रहा. हालांकि मीडिया में उनके बारे में कई तरह की राय और बयान आए. लेकिन उनके साथ मेरी बातचीत पेशेवर और सम्मानजनक रही है. नंदमुरी बालकृष्ण एक महान एक्टर हैं, जिनके पास अनुभव का खजाना है और अपने काम के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है. सेट पर, वे केंद्रित, समर्पित और सहायक रहे हैं. मैंने किसी भी असहज स्थिति को नहीं देखा या अनुभव नहीं किया है और काम का माहौल सहयोगात्मक और सम्मानजनक रहा है."
आगे उन्होंने नंदमुरी बालकृष्ण के लंबे करियर और कॉन्ट्रोवर्सी स्टेटमेंट्स और किस्सों के बारे में रिएक्शन देते हुए कहा, "यह पहचानना जरुरी है कि हर एक व्यक्ति बहुमुखी है, और बालकृष्ण के साथ मेरा अनुभव उनके प्रोफेशनलिज्म और फिल्म मेकिंग के प्रति जुनून से परिभाषित हुआ है. मैं इस रोमांचक प्रोजेक्ट को हमारे दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए उत्सुक हूं और ऐसे प्रतिष्ठित अभिनेता के साथ काम करने के अवसर के लिए आभारी हूं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला अहमद खान द्वारा निर्देशित बाप में नजर आने वाली हैं. इशके अलावा कसूर 2 और वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाली हैं. जबकि जेसन डेरुलो के साथ वह इंटरनेशनल सिंगल में दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं