विज्ञापन

यूट्यूब पर छाया शेल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का रब्बा करे गाना, आ गया टॉप पर

शेल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का "रब्बा करे" ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है, यूट्यूब पर टॉप पोजीशन पर काबिज और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है!

यूट्यूब पर छाया शेल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का रब्बा करे गाना, आ गया टॉप पर
यूट्यूब पर छाया शेल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का रब्बा करे गाना
नई दिल्ली:

शेल ओसवाल और उर्वशी रौतेला का "रब्बा करे" ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है, यूट्यूब पर टॉप पोजीशन पर काबिज और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है! रोमांटिक एंथम "रब्बा करे", जिसमें शेल ओसवाल की भावपूर्ण आवाज़ और उर्वशी रौतेला की मोहक मौजूदगी है, दुनियाभर में दिल जीत रहा है! इस शानदार गाने ने फैंस के दिलों को छूते हुए यूट्यूब चार्ट्स पर 42 रैंक हासिल की है और इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ट्रेंड कर रहा है.

खूबसूरत दृश्यों और दिल को छू लेने वाली धुन के साथ, रब्बा करे प्यार करने वालों और संगीत प्रेमियों की पहली पसंद बन गया है. इसकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यह गाना अपनी शानदार गायकी, मंत्रमुग्ध कर देने वाली केमिस्ट्री और प्रभावशाली कहानी से दिलों को छू रहा है.

"दुनियाभर के फैंस से 'रब्बा करे' को मिल रहे प्यार और समर्थन से मैं अभिभूत हूं. गाने को ट्रेंड करते और इतने लोगों के दिलों को छूते देखना यह साबित करता है कि संगीत और कहानी कहने का जादू कितना खास होता है. हमारी मेहनत दर्शकों तक पहुंच रही है, यह देखकर बेहद खुशी हो रही है. इस यादगार सफर का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद." - शेल ओसवाल आज ही रब्बा करे की जादूभरी दुनिया में खो जाइए और इस वैश्विक सनसनी का हिस्सा बन जाइए!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com