विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2018

ये हैं वो 7 रेड लिपस्टिक, जो इस फेस्टिव सीजन में देंगी आपको स्‍टाइलिश लुक

आप पार्टी के लिए अपनी ड्रेस का, स्‍लीपर का और हेयरस्‍टाइल का सेलेक्‍शन मिनटों में कर लेते हैं. पर जब बात आती है लिपस्टिक की तो थोड़ा सोच में पड़ना लाजमी हो जाता है.

ये हैं वो 7 रेड लिपस्टिक, जो इस फेस्टिव सीजन में देंगी आपको स्‍टाइलिश लुक

आप पार्टी के लिए अपनी ड्रेस का, स्‍लीपर का और हेयरस्‍टाइल का सेलेक्‍शन मिनटों में कर लेते हैं. पर जब बात आती है लिपस्टिक की तो थोड़ा सोच में पड़ना लाजमी हो जाता है. क्‍योंकि हर ड्रेस पर हर तरह की लिपस्टिक नहीं फबती. सही ड्रेस के साथ सही शेड आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. 

आप भी लग सकती हैं जैकलिन फर्नांडीज की तरह, ये रहे टिप्‍स

लैक्मे का 9 टू 5 प्राइमर और रेड मैट लिपिस्‍टक काफी ब्राइट है. इसमें मिलाया गया प्राइमर इसे 12 घंटे तक हटने नहीं देगा. यह 364 रुपए से 452 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ecfr99co

Lakme की लिपस्टिक

 

स्‍मूथ और क्लियर स्किन के लिए अपनाएं ये 5 फेस स्‍क्रब

Mac Retro Matte का Russian Red हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है. ये रेड शेड आपको क्‍लासी लुक देगा. यह 1500 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

n3m3sv0o

Mac की लिपस्टिक

 

इन 3 आयुर्वेदिक हर्बल शैम्‍पू से बालों को बनाएं हेल्‍दी

लैक्मे का रेड कलर आपकी हर ड्रेस पर सूट करेगा. यह  1200 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

vdgpk858

Lakme की लिपस्टिक

 

Lotus Colorstylo Matte Lip Color का डीप रेड कलर आपकी सिम्‍पल ड्रेस को भी स्‍पेशल बना देगा. इस लिपस्टिक में विटामिन ई मिलाया गया है. यह  529 रुपए से 625 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ksb0ifq8

Lotus की लिपस्टिक

 

बेहतरीन मैनीक्योर के लिए इन 4 नेल पॉलिश कोट का जरूर करें इस्तेमाल

कलर बार की लिपस्टिक हमेशा से ही महिलाओं में काफी पसंद की जाती है. वेलवेट मैट लुक देने वाला ये रेड कलर आप पर खुब फबेगा. यह  373 रुपए से 499 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

pv8bkkk8

Colorbar की लिपस्टिक

 

अगर आप ब्राइट शेड ट्राई करना चाहती हैं तो Lakme Argan Oil Lipstick का रेड कलर अपनाएं. इस लिपस्टिक में आर्गेन ऑयल होता है जो होंठों को चमकदार बनाता है. यह  673 रुपए से 750 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

usbc615g

Lakme की लिपस्टिक

 

आप आम लिपस्टिक की जगह Lakme Matte Melt Lipcolour की रेड स्‍मोक लिक्विड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं. यह लिक्विड लिपस्टिक आपको मैट लुक देगी. यह  673 रुपए से 750 रुपए में उपलब्‍ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

fp44qqqo

Lakme की लिपस्टिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com