विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2013

मैं लाल लिपस्टिक नहीं लगा सकती : जेनिफर एनिस्टन

मैं लाल लिपस्टिक नहीं लगा सकती : जेनिफर एनिस्टन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
44-वर्षीय जेनिफर एनिस्टन ने कहा, "ग्वेन स्टेफनी की तरह गोरी त्वचा वाली महिलाएं ही लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं... मेरी त्वचा के रंग के साथ लाल रंग की लिपस्टिक नहीं जमेगी..."
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन का कहना है कि वह लाल रंग की लिपस्टिक नहीं लगा सकतीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि ग्वेन स्टेफनी जैसी अभिनेत्रियों पर ही लाल रंग की लिपस्टिक फबती है।

वेबसाइट शोबिज़स्पाई.काम के अनुसार 44-वर्षीय जेनिफर एनिस्टन ने कहा, "ग्वेन स्टेफनी की तरह गोरी त्वचा वाली महिलाएं ही लाल रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं... मेरी त्वचा के रंग के साथ लाल रंग की लिपस्टिक नहीं जमेगी..."

अभिनेता जस्टिन थेरॉक्स के साथ सगाई कर चुकीं जेनिफर एनिस्टन के बारे में पिछले दिनों अफवाह उड़ी थी कि वह गर्भवती हैं। यह अफवाह उनकी फिल्म के विशेष प्रदर्शन के दौरान पहने गए परिधान के कारण उड़ीं, जिसमें उनका पेट बाहर नजर आ रहा था, लेकिन जेनिफर एनिस्टन ने इस अफवाह को मजाक में उड़ा दिया।

टीवी कार्यक्रम 'द केली एंड जैकी ओ शो' में जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि पेट बाहर आने का कारण उनका वजन बढ़ना हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनिफर एनिस्टन, लाल लिपस्टिक, ग्वेन स्टेफनी, Jennifer Aniston, Red Lipstick, Gwen Stefani