
क्या आपने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन की लिस्ट में स्किन केयर को भी शामिल किया है. हम अपनी फिटनेस को लेकर तो काफी सजग रहते हैं लेकिन अपनी स्किन में ढिलाई बरतते हैं. स्किन केयर करना कोई लग्जरी नहीं है, बल्कि स्किन पर होने वाली समस्याओं से बचने का एक उपाय है. डस्ट और पॉल्यूशन के चलते और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है कि सफाई और स्क्रबिंग से मॉइस्चराइजिंग तक रेगुलर स्किनकेयर रूटिन का पालन किया जाए.
2019 में इन 5 ब्यूटी रेजोल्यूशन तक पहुंचना अब नहीं होगा मुश्किल
तो इस नए साल में, केमिकल प्रोडक्ट्स को अलविदा कहें और अपनी स्किन के लिए हर्बल ऑप्शन का रूख करें. शुरुआत के लिए आप इन छह हर्बल स्किन क्लींजर को ट्राई कर सकते हैं:
1. Khadi Mauri Herbal Fenugreek Face Wash
कैमोमाइल और टाइगर जड़ी बूटी के नेचुरल अर्क के साथ मेथी (मेथी) के गुणों से भरपूर यह आयुर्वेदिक फेस वॉश आपको ड्राई स्किन से दूर रखने के लिए पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट के खिलाफ काम करता है. यह 175 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.
Khadi Mauri का फेस वॉश
पाना चाहते हैं क्लियरऔर स्मूथ स्किन, तो ये 5 फ्रूट फेस पैक आएंगे काम
2. Lotus Herbals Tea Tree And Cinnamon Face Wash
इस फेस वॉश से अपनी स्किन को साफ करें. यह पिंपल के कारण होने वाले घावों को कम करता है, मुंहासों और फुंसियों को कंट्रोल करता है, एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है और चेहरे में चमक लाता है. यह 149 रुपये की रियायती कीमत में आपको मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Lotus Herbals का फेस वॉश
सुस्त, थकी हुई आंखों का इलाज है इन 5 प्रोडक्ट के पास
3. Earthi Rose Face Wash With Rosemary Extract
यह हर्बल फेस वॉश चेहरे पर होने वाली सूजन और पिगमेंटेशन, मुंहासों को कम करने के लिए गुलाब के तेल से तैयार किया गया है. यह चेहरे को बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से बचाता है. यह आपको 149 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Earthi Rose का फेस वॉश
4. Mamaearth Ubtan Natural Face Wash
इस नेचुरल फेस वॉश से अपनी स्किन में नई जान लाएं. इसमें हल्दी, अखरोट और गाजर के बीज का तेल मिलाया गया है जो स्किन को शाइनी बनाए रखने में मदद करते हैं. यह आपको 209 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Mamaearth Ubtan का फेस वॉश
5. Oshea Herbals Aloepure Aloevera And Basil Face Wash
यह यूनिक फॉर्मूला विशेष रूप से ड्राई स्किन के अनुकूल है. इसके मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट्स एलोवेरा और तुलसी में उत्कृष्ट मॉइस्चराइजिंग और स्किल हीलिंग गुण होते हैं. यह आपको 149 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Oshea Herbals का फेस वॉश
6. Himalaya Herbals Purifying Neem Foaming Face Wash
नीम के गुणों से भरपूर, यह फेस वॉश आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने और इसकी नेचुरल चमक को तुरंत वापस लाने का काम करेगा. यह आपको 140 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Face wash from Himalaya Herbals
Pamper your skin with these herbal face cleansers and stay gorgeous.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं