![गर्मियों के लिए 5 स्टाइलिश फ्लोरल श्रग्स गर्मियों के लिए 5 स्टाइलिश फ्लोरल श्रग्स](https://c.ndtvimg.com/2019-03/k959jjv_-shrugs_625x300_28_March_19.jpg?downsize=773:435)
गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए सनस्क्रीन के साथ-साथ जरुरत होती है लेयर्स की. आप हर वक्त स्टोल या दुपट्टा कैरी नहीं कर सकती, इसलिए इस मौसम श्रग सबसे बेहतर ऑप्शन रहता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी सुपर स्टाइलिश रेड श्रग में दिखीं. यहां आप भी देखिए कुछ ऐसे ही बेहतर श्रग्स.
![863cfquo](https://c.ndtvimg.com/2019-03/863cfquo_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
1. फ्लोरल प्रिंट्स इस बार ट्रेंड में है. तो पीच कलर के फ्लोरल श्रग को देखिए. टैसल्स डिटेल वाले इस श्रग की कीमत है 499 रुपये.
![ukicp6j](https://c.ndtvimg.com/2019-03/ukicp6j_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
2. लॉन्गलाइन कट और खूबसूरत व्हाइट फ्लावर वाले इस ब्लू श्रग की कीमत है 459 रुपये.
![ak74b1ag](https://c.ndtvimg.com/2019-03/ak74b1ag_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
3. नीले रंग पर लाल फूल. इस कूल श्रग की कीमत है 419 रुपये.
![r22chvao](https://c.ndtvimg.com/2019-03/r22chvao_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
4. किमोनो-स्टाइल इस श्रग की कीमत है 1,083 रुपये. ओपन फ्रंट, लेस पैचवर्क और बेल स्लीव्स इसे काफी स्टाइलिश बना रही है.
![fr6o0f68](https://c.ndtvimg.com/2019-03/fr6o0f68_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
5. फ्लोरल प्रिंट और टैसल डिटेल वाले इस श्रग की कीमत है 509 रुपये.
![nucvssfg](https://c.ndtvimg.com/2019-03/nucvssfg_shrugs_625x300_28_March_19.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं