विज्ञापन

Game Changer Box Office Collection day 4: चार दिन में निकला 450 करोड़ की फिल्म का दम, चौथे दिन खाते में आईं 'चवन्नियां'

Game Changer Box Office Collection: राम चरण की फिल्म का जो हाल इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर है वो उनके लिए एक बड़ी चेतावनी से कम नहीं.

Game Changer Box Office Collection day 4: चार दिन में निकला 450 करोड़ की फिल्म का दम, चौथे दिन खाते में आईं 'चवन्नियां'
Game Changer Box Office Collection Day 4
नई दिल्ली:

Game Changer Box Office Collection: राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि और एसजे सूर्या की फिल्म गेम चेंजर भारत में अपने चौथे दिन करीब 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की. शंकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म ने सोमवार (13 जनवरी) को भारत में 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की और इस तरह से फिल्म की कुल कमाई भारत में लगभग 95.4 करोड़ रुपये हो गई है. गेम चेंजर ने अपने पहले दिन भारत में 51 करोड़ रुपये की कमाई की. वीकएंड में लगातार गिरावट आई क्योंकि फिल्म ने शनिवार को 21.6 करोड़ रुपये और रविवार को 15.9 करोड़ रुपये की कमाई की.

गेम चेंजर को फेस्टिव वीक के दौरान रिलीज किया गया था और इसे बालकृष्ण-स्टारर डाकू महाराज से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिली. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक डाकू महाराज ने अपने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की. इसका मुकाबला वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तुनम से भी है जो 14 जनवरी को रिलीज होगी. गेम चेंजर में तेलुगु वर्जन में सुबह के शो में सिर्फ 12.79% और दोपहर के शो में 21.60% ऑक्यूपेंसी थी. खैर यह देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म 14, 15 और 16 जनवरी को कुछ कमाल दिखा पाएगी.

बता दें कि फिल्म रिलीज के दिन पायरेसी का शिकार हो गई और फिल्म का एक एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया. फिल्म मेकर दिल राजू ने फिल्म को लीक करने वाले पाइरेट्स के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com