विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

5 बेस्‍ट शैंपू जो देंगे आपके बालों को मजबूती, घने होने लगेंगे बाल

इन शैंपू को अपने ब्‍यूटी किट में आज से ही शामिल करें.

5 बेस्‍ट शैंपू जो देंगे आपके बालों को मजबूती, घने होने लगेंगे बाल
ये शैम्‍पू बने हैं सिर्फ आपके लिए; Image Credit: Istock

हेल्‍दी हेयर की तलाश कभी खत्म नहीं होती. और बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिए हमें केवल सही प्रोडक्‍ट और अपने रूटिन में निरंतरता की आवश्यकता है. एक अच्छा शैम्पू वही है जो आपको आजमाने की जरूरत है. घने और मजबूत बाल स्वस्थ बालों की कुंजी है और इसलिए बालों को मजबूत बनाने और विकास को बढ़ावा देने वाले सही इंग्रीडिएंट्स के साथ अपने हाथों में पौष्टिक शैंपू होना आवश्यक है. 

5 शैंपू जो आपके बालों को मजबूत बनाते हैं

1. Brillare Hair Fall Control Shampoo

ब्रिलारे का यह शैम्पू बालों के बेहतर विकास और मजबूती के लिए आपको हेल्‍दी स्कैल्प देता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और आपको घने और घने बाल देता है. यह बालों का झड़ना कम करता है.

खरीदें

s1oreoko

2. L'Oreal Paris Total Repair 5 Shampoo

यह शैम्पू डैमेज बालों के पांच दिखाई देने वाले लक्षणों से लड़ने में मदद करता है - बालों का झड़ना, ड्राईनेस, खुरदरापन, डलनेस और दोमुंहे बाल. इसमें प्रोटीन + सेरामाइड होता है, जो अंततः नुकसान के 5 लक्षणों से लड़ने में मदद करता है.

खरीदें

a7v5h108

3. Matrix Biolage Advanced Fiberstrong Strengthening Shampoo

मैट्रिक्स का यह शैम्पू डैमेज बालों के ट्रीटमेंट में मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाता है. यह जड़ों और स्‍कैल्‍प को पोषण देता है जो आपको एक चिकना और मजबूत घने बाल देने में मदद करता है. यह बालों के झड़ने की समस्‍या को दूर करता है.

खरीदें

kici91fo

4. Tresemme Keratin Smooth Shampoo

Tresemme का यह शैम्पू केराटिन और आर्गन ऑयल से युक्त है, यह आपको शाइन के साथ 100% स्‍मूथ हेयर देता है. इसमें लो सल्फेट फॉर्मूला होता है जो नेचुरल और कैमिकल से उपचारित बालों दोनों के लिए उपयुक्त होता है. यह आपको स्मूथ और शाइनियर ट्रेस देता है जो स्टाइल के लिए बेहद आसान हैं.

खरीदें

jg662nv8

5. Love Beauty & Planet Apple Cider Vinegar & Jasmine Sulfate Free Shine Shampoo

लव ब्यूटी एंड प्लैनेट का यह शैम्पू एप्‍पल सिडर और व्‍हाइट जैस्‍मीन के गुणों से प्रभावित है, जो आपके बालों की चमक को बनाए रखने में मदद करता है और सुस्त बालों की बनावट में सुधार करता है. यह आपके बालों को शाइनी और स्मूद बनाता है.

खरीदें

ip414f08

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com