विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2021

5 बेस्ट कॉम्पैक्ट पाउडर जो आपको देंगे फ्लॉलेस बेस

ये कॉम्पैक्ट पाउडर आपको देंगे ऐसा गॉर्जियस बेस जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

5 बेस्ट कॉम्पैक्ट पाउडर जो आपको देंगे फ्लॉलेस बेस
इन कॉम्पैक्ट पाउडर को फौरन अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें; फोटो:iStock

दिन भर अपने फेस के फ्लॉलेस बेस को बचाए रखना किसी जंग से कम नहीं होता है. कहीं आपका मेकअप स्मज या कैकी न हो जाए आप इस डर से सारा दिन जूझती हैं, लेकिन ऐसे में आपको ज़रूरत है एक सही कॉम्पैक्ट पाउडर की. जब तक आपके पास कॉम्पैक्ट पाउडर नहीं होता तब तक आपका मेकअप करना व्यर्थ ही माना जाता है. ये आपके मेकअप को सेट करके आपको स्टनिंग फिनिश देता है. अब वो दिन नहीं रहे जब दिन गुज़र जाने के बाद आपके चेहरे पर मेकअप की कैकी लेयर रह जाती थी. ये कॉम्पैक्ट पाउडर हल्के हैं और आपको गॉर्जियस फिनिश देते हैं. हमने आपके लिए बेस्ट 5 कॉम्पैक्ट पाउडर की लिस्ट क्यूरेट की है जो आपके मेकअप को स्टालिश बना देंगे.

ऑन पॉइंट मेकअप लुक के लिए ट्राई करें ये 5 अमेज़िंग कॉम्पैक्ट पाउडर

ये अमेज़िंग कॉम्पैक्ट पाउडर आपको देंगे गॉर्जियस मेकअप लुक

1. Faces Canada Weightless Compact Powder

फेसेस कनाडा का यह कॉम्पैक्ट पाउडर विटामिन ई और शीया बटर की अच्छाई के साथ आता है. यह एक हल्का पाउडर है जो फेस पर मैटीफाइंग इफैक्ट जोड़ता है.

लाइटवेट कॉम्पैक्ट

इस लाइटवेट कॉम्पैक्ट पाउडर को यूज़ करना बेहद आसान है. इससे आपकी स्किन काफी लाइट महसूस होती है. इसलिए आप इसे डेली यूज़ में भी शामिल कर सकती हैं.

2. Colorbar Radiant Compact Powder

कलरबार का यह कॉम्पैक्ट पाउडर मैट फिनिश देता है और आपके टोन को ब्राइट करता है. इसमें पौष्टिक गुण भी हैं और यह सभी प्रकार की स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

मैट फिनिश कॉम्पैकट

इस पाउडर का मैट फिनिश दिन भर आपके मेकअप लुक को ज़िंदा रखता है. 

3. Revlon Colorstay Pressed Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट पाउडर 16 घंटे तक टिका रहता है और आपको दिन भर एक फ्रेश और रेडिएंट लुक देता है.

लंबे समय तक रहता है

इस पाउडर की खासियत यह है कि ये लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है, इसलिए आपको इसे बार-बार लगाने की ज़रूरत नहीं होगी.

4. Lakme Matte Compact Powder

यह कॉम्पैक्ट आपको सारा दिन मैटीफाइंग टैक्स्चर देता है. यह विटामिन ई से समृद्ध है और यह जल्दी ऑब्ज़र्व होने वाले फॉर्मूला के साथ आता है. 

जल्दी ऑब्ज़र्व होने वाला

यह कॉम्पैक्ट स्किन में जल्दी ऑब्ज़र्व होकर चेहरे पर सेट हो जाता है.

5. Sugar Cosmetics Mattifying Compact Powder

सुगर कॉस्मैटिक का यह कॉम्पैक्ट पाउडर एक मैटिफाइंग कॉम्पैक्ट पाउडर है जो ऑयल कंट्रोल करता है. यह विटामिन ई की अच्छाई से भरपूर है और इसमें SPF15 मिनरल है.

विटामिन ई कॉम्पैक्ट

विटामिन ई और अन्य मिनरल के साथ आने वाला यह कॉम्पैक्ट स्किन को रेडिएंट बनाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com