विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2018

इस दिवाली अपने दोस्‍तों को दें ये अनोखे ब्‍यूटी गिफ्ट

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. उम्‍मीद करते हैं आपने अपनी शॉपिंग पूरी कर ली होगी. सब काम निपटाने के बाद अब बारी है अपनी स्किन के बारे में सोचने की.

इस दिवाली अपने दोस्‍तों को दें ये अनोखे ब्‍यूटी गिफ्ट

दिवाली आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. उम्‍मीद करते हैं आपने अपनी शॉपिंग पूरी कर ली होगी. सब काम निपटाने के बाद अब बारी है अपनी स्किन के बारे में सोचने की. तो यही समय है कि आप अपने करीबी और प्रियजनों को देने वाले गिफ्टस के साथ थोड़ी छेड़छाड़ कर सकें, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे. तो यदि आप दिवाली गिफ्ट देने के लिए दिलचस्प विकल्प खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं. चाहे वह आपकी मां, बहन, चाची या सहकर्मी हों, ये ब्‍यूटी गिफ्ट आपके लिए अच्‍छे ऑप्‍शन होंगे.

आप भी लग सकती हैं जैकलिन फर्नांडीज की तरह, ये रहे टिप्‍स

फलों, फूलों, मसालों और आवश्यक तेलों के इन पैक में शॉवर जेल, क्‍लींजर, स्क्रब, बॉडी मिस्ट या लिप बाम शामिल हैं. जो न केवल आपकी स्किन की केयर करेंगे बल्कि हर तरह के इंफेक्‍शन से भी आपकों बचाएंगे. तो समय बर्बाद न करें और इन ब्‍यूटी पैक को ट्राई करें.

1. The Body Shop Strawberry Festive Gift Set

स्‍ट्रॉबेरी के गुणों वाले इस गिफ्ट जैल में  शॉवर जैल, बॉडी पॉलिश, बॉडी बटर, साबुन और मिनी बाथ लिली मिल जाएगा. यह 3,422 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

otvr3oj8

Body Shop का गिफ्ट सेट

स्‍मूथ और क्लियर स्किन के लिए अपनाएं ये 5 फेस स्‍क्रब

2. Seer Secrets Bath Indulgence Gift Box

इस खूशबूदार गिफ्ट सेट में बॉडी क्‍लींजर, बाथ ऑयल, फैस मिस्‍ट, नहाने का साबुन और टॉवल मिल जाएगा. यह 1,999 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

o3csm0sg

Seer Secrets का गिफ्ट सेट

इन 3 आयुर्वेदिक हर्बल शैम्‍पू से बालों को बनाएं हेल्‍दी

3. Kama Ayurveda Rose Essential Box

रोज थीम के इस गिफ्ट सेट में आपको नारियल का तेल, बाथ और बॉडी ऑयल, रोज वॉटर, फेस क्‍लींजर और लिप बाम मिलेगा. यह 2,475 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

0vh8qd6

Kama Ayurveda का गिफ्ट सेट

4. Forest Essentials Facial Gift Set

आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स से बने इस पैक में फेशियल क्‍लींजर, सनस्क्रीन लोशन, अखरोट फेशियल स्‍क्रब और लिप बाम शामिल है. यह 1,425 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

fki35a1o

Forest Essentials का गिफ्ट सेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com