
दिवाली आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. उम्मीद करते हैं आपने अपनी शॉपिंग पूरी कर ली होगी. सब काम निपटाने के बाद अब बारी है अपनी स्किन के बारे में सोचने की. तो यही समय है कि आप अपने करीबी और प्रियजनों को देने वाले गिफ्टस के साथ थोड़ी छेड़छाड़ कर सकें, जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला देंगे. तो यदि आप दिवाली गिफ्ट देने के लिए दिलचस्प विकल्प खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं. चाहे वह आपकी मां, बहन, चाची या सहकर्मी हों, ये ब्यूटी गिफ्ट आपके लिए अच्छे ऑप्शन होंगे.
आप भी लग सकती हैं जैकलिन फर्नांडीज की तरह, ये रहे टिप्स
फलों, फूलों, मसालों और आवश्यक तेलों के इन पैक में शॉवर जेल, क्लींजर, स्क्रब, बॉडी मिस्ट या लिप बाम शामिल हैं. जो न केवल आपकी स्किन की केयर करेंगे बल्कि हर तरह के इंफेक्शन से भी आपकों बचाएंगे. तो समय बर्बाद न करें और इन ब्यूटी पैक को ट्राई करें.
1. The Body Shop Strawberry Festive Gift Set
स्ट्रॉबेरी के गुणों वाले इस गिफ्ट जैल में शॉवर जैल, बॉडी पॉलिश, बॉडी बटर, साबुन और मिनी बाथ लिली मिल जाएगा. यह 3,422 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Body Shop का गिफ्ट सेट
स्मूथ और क्लियर स्किन के लिए अपनाएं ये 5 फेस स्क्रब
2. Seer Secrets Bath Indulgence Gift Box
इस खूशबूदार गिफ्ट सेट में बॉडी क्लींजर, बाथ ऑयल, फैस मिस्ट, नहाने का साबुन और टॉवल मिल जाएगा. यह 1,999 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Seer Secrets का गिफ्ट सेट
इन 3 आयुर्वेदिक हर्बल शैम्पू से बालों को बनाएं हेल्दी
3. Kama Ayurveda Rose Essential Box
रोज थीम के इस गिफ्ट सेट में आपको नारियल का तेल, बाथ और बॉडी ऑयल, रोज वॉटर, फेस क्लींजर और लिप बाम मिलेगा. यह 2,475 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Kama Ayurveda का गिफ्ट सेट
4. Forest Essentials Facial Gift Set
आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स से बने इस पैक में फेशियल क्लींजर, सनस्क्रीन लोशन, अखरोट फेशियल स्क्रब और लिप बाम शामिल है. यह 1,425 रुपये में उपलब्ध है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

Forest Essentials का गिफ्ट सेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं