विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

रोज वैली घोटाला : तृणमूल और माकपा के कई शीर्ष नेता सीबीआई जांच के दायरे में

रोज वैली घोटाला : तृणमूल और माकपा के कई शीर्ष नेता सीबीआई जांच के दायरे में
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस और माकपा के कई शीर्ष नेता रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई जांच के दायरे में हैं. यह बात सीबीआई एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कही.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस और माकपा दोनों के कुछ शीर्ष नेता हमारी जांच के दायरे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. नए सुराग मिले हैं. हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं." हालांकि, सीबीआई सूत्रों ने किसी भी तृणमूल या माकपा नेता को फिलहाल तलब करने से इंकार किया.

सीबीआई सूत्रों के अनुसार माकपा नेताओं के एक हिस्से पर सीबीआई की नजर है क्योंकि रोज वैली ने वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल के दौरान अपना ऑपरेशन शुरू किया था और उस अवधि के दौरान चिटफंड कंपनी ने बंगाल में अपने ऑपरेशन का विस्तार किया था.

सीबीआई ने इस मामले में लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और पार्टी के एक अन्य सांसद तापस पाल को रोज वैली घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस और माकपा, रोजवैली चिटफंड घोटाला, सीबीआई जांच, Trinamool Congress And CPI(M) Leaders, CBI Scanner, Rose Valley Chit Fund Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com