विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

प्लेसमेंट के पहले दिन 150 से अधिक आईआईटी छात्रों को मिली नौकरियां

प्लेसमेंट के पहले दिन 150 से अधिक आईआईटी छात्रों को मिली नौकरियां
प्रतीकात्‍मक फोटो
कोलकाता: आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन 150 से अधिक विद्यार्थियों को शीर्ष कंपनियों में काम मिला। जिन कंपनियों में उन्हें नौकरी मिली, वे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकर और वीजा से लेकर बीएमजीआई, एस्सेक्स लेक ग्रूप और द पार्थनोन ईवाई ग्रुप जैसी मशहूर कंपनियां हैं।

20 दिसंबर तक चलेगा प्‍लेसमेंट
विद्यार्थियों को एनटीटी कम्युनिकेशंस और ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्‍युफैक्चरिंग कोरपोरेशन जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संगठनों में भी काम मिला। कैंपस प्लेसमेंट का पहला चरण कल शुरू हुआ जो 20 दिसंबर तक चलेगा। कुल 177 विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों से पूर्व प्लेसमेंट ऑफर मिल चुके हैं। आईआईटी खड़गपुर को हाल ही में क्वाकरली सिमोंड्स ने स्नातक रोजगारपरकता रैकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान का खिताब दिया है।

पैकेज का खुलासा नहीं करेंगे आईआईटी संस्‍थान
इस बीच, देश के आईआईटी संस्थानों ने इस प्लेसमेंट सीजन से वेतनमान पैकेज आंकड़ों का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है। आईआईटी खड़गपुर में करियर डेवलपमेंट सेंटर के प्रो. सुधीरकुमार बराई ने कहा, 'वेतन के खुलासे से विद्यार्थियों पर अनावश्यक दबाव पड़ता है । इससे साथियों, अभिभावकों एवं समाज का दबाव पैदा होता है। लोग भूल जाते हैं कि उनमें कुछ को ही एक करोड़ से अधिक का अच्छा खासा वेतन पैकेज मिलता हैं न्यूनतम और औसत तनख्वाह काफी कम होती है।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्‍लेसमेंट, आईआईटी खड़गपुर, Placement, IIT Kharagpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com