55 साल के धीरेन नायक सड़क पर पड़े छटपटाते रहे पर मदद नहीं मिली
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी संवेदनहीनता का एक नज़ारा सीसीटीवी में कैद हो गया. हावड़ा में गुरुवार की सुबह एक साइकिल सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घायल शख्स सड़क पर आधे घंटे तक पड़ा रहा, लेकिन रास्ते से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की. किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई.
----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- -----
सीसीटीवी में कैद वीडियो में दिख रहा है कि लगभग आधे घंटे तक घायल व्यक्ति सड़क पर तड़पता रहा. लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. डॉक्टरों ने कहा कि अगर वक्त पर इलाज मुहैया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था.
हावड़ा के जीएन मुखर्जी रोड के सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि 55 साल के धीरेन नायक एक दुकान के सामने सड़क पर पड़े छटपटा रहे थे. एक आदमी बार-बार आकर उन्हें देख रहा था. साइकिल, ऑटोरिक्शा वाले अगल-बगल से गुजरते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रुका. धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस उसको लेने के लिए आई. यह हादसा तकरीबन सुबह छह बजे हुआ.
नायक के परिजनों और मित्रों के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था कि यदि उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. नायक घटनास्थल से ज्यादा दूरी पर नहीं रहते थे और जब उनको टैम्पो ने टक्कर मारी तो वह मिल पर काम के लिए जा रहे थे.
----- ----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- ----- -----
सीसीटीवी में कैद वीडियो में दिख रहा है कि लगभग आधे घंटे तक घायल व्यक्ति सड़क पर तड़पता रहा. लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. डॉक्टरों ने कहा कि अगर वक्त पर इलाज मुहैया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था.
हावड़ा के जीएन मुखर्जी रोड के सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चलता है कि 55 साल के धीरेन नायक एक दुकान के सामने सड़क पर पड़े छटपटा रहे थे. एक आदमी बार-बार आकर उन्हें देख रहा था. साइकिल, ऑटोरिक्शा वाले अगल-बगल से गुजरते रहे, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रुका. धीरे-धीरे भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस उसको लेने के लिए आई. यह हादसा तकरीबन सुबह छह बजे हुआ.
नायक के परिजनों और मित्रों के मुताबिक डॉक्टरों का कहना था कि यदि उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. नायक घटनास्थल से ज्यादा दूरी पर नहीं रहते थे और जब उनको टैम्पो ने टक्कर मारी तो वह मिल पर काम के लिए जा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता, साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, जेएन मुखर्जी रोड, संवेदनहीनता, Howrah Road, Cyclist Hit By Lorry, JN Mukherjee Road, Kolkata, हावड़ा रोड