प्रतीकात्मक तस्वीर
मेदिनीनगर:
झारखंड के पलामू जिले के लंगरकोट गांव में बुधवार शाम छह वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया. हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बलात्कार की इस घटना को अंजाम देकर इक्कीस वर्षीय युवक फरार है. पुलिस उसे जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की कोशिश में है.
उन्होंने बताया कि युवक बच्ची को घुमाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया और मौका पाकर उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी एवं बच्ची के परिवार एक-दूसरे से परिचित हैं. कुमार ने बताया कि बच्ची का प्राथमिक इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे विशेष चिकित्सा के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं