विज्ञापन
This Article is From May 14, 2017

कई पुलिस अधिकारियों की हत्‍या करने वाले दुर्दांत माओवादी नेता कुंदन पाहन ने किया सरेंडर

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि वह सारंडा में घात लगाकर हमला और वर्ष 2008 में डीएसपी प्रमोद कुमार की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त था.

कई पुलिस अधिकारियों की हत्‍या करने वाले दुर्दांत माओवादी नेता कुंदन पाहन ने किया सरेंडर
कुंदन पाहन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. (फाइल फोटो)
  • पाहन पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • 2008 में डीएसपी प्रमोद कुमार की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त था पाहन.
  • माओवादी नेता जबरन वसूली करते हैं- पाहन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची: कुख्यात माओवादी नेता कुंदन पाहन ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की हत्या समेत 128 मामलों का सामना कर रहे माओवादी पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

भाकपा (माओवादी) झारखंड का 'क्षेत्रीय समिति सचिव' पाहन विशेष शाखा के निरीक्षक फ्रांसिस इंदवर की वर्ष 2008 में हत्या और आईसीआईसीआई बैंक के नकदी वैन से पांच करोड़ रुपये की लूट के मामले में आरोपी है.

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि वह सारंडा में घात लगाकर हमला और वर्ष 2008 में डीएसपी प्रमोद कुमार की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त था.

पाहन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके मलिक, पुलिस महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) संजय लठकर, डीआईजी एवी होमकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर माओवादी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे.

मलिक ने पाहन को मुख्यधारा में शामिल होने के लिए मनाने और वामपंथी उग्रवाद के नियंत्रण में लगातार सफलता के लिए पुलिस दल को बधाई दी.

कुंदन पाहन ने कहा कि उसको यह बात समझ में आ गई है कि उसने अपने 20 वर्ष 'बर्बाद' कर दिए और अब वह राज्य के विकास कार्य में मदद करेगा. उसने कहा, 'प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मैं घटनाओं की जिम्मेदारी लेता हूं'. पाहन ने माओवादी हिंसा में मरने वाले लोगों के लिए दुख जताया.

उसने आरोप लगाया कि माओवादी नेता अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ाते हैं और जबरन वसूली करते हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com