Visuals of CM Mehboob Mufti meeting the family of Shujaat Bukhari, Editor of Rising Kashmir newspaper, who was shot dead by terrorists in Press Colony in in Srinagar city. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jOizsk3J8s
— ANI (@ANI) June 14, 2018
Shocked & deeply saddened by the sudden demise of Shujaat Bukhari. The scourge of terror has reared its ugly head on the eve of Eid. I strongly condemn this act of mindless violence & pray for his soul to rest in peace. My deepest condolences to his family.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 14, 2018
Terrorism has hit a new low with Shujaat’s killing. That too, on the eve of Eid. We must unite against forces seeking to undermine our attempts to restore peace. Justice will be done. https://t.co/8oCNXan13L
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 14, 2018
टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में महबूबा वरिष्ठ पत्रकार के साथ कुछ दिन पहले हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए रो पड़ीं. अपने आंसुओं को थामने की कोशिश करतीं भावुक महबूबा ने कहा, 'मैं क्या कह सकती हूं. कुछ दिन पहले ही वह मुझसे मिलने आए थे.' महबूबा ने ट्वीट किया, 'शुजात बुखारी के अचानक चले जाने से स्तब्ध और दुखी हूं. आतंकवाद की बुराई ने ईद की पूर्व संध्या पर अपना घिनौना चेहरा दिखाया है.' उन्होंने कहा, 'मैं बर्बर हिंसा के कृत्य की कड़ी निन्दा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर उनकी (बुखारी) आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. शुजात की हत्या से आतंकवाद का घिनौना चेहरा दिखा है. वह भी ईद की पूर्व संध्या पर. शांति बहाल करने के हमारे प्रयासों को कमतर करने के प्रयास करने वाली शक्तियों के खिलाफ हमें एकजुट होना चाहिए. न्याय होगा.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बुखारी की हत्या पर दुख जताया. उमर ने ट्वीट किया, 'मैं पूरी तरह स्तब्ध हूं. दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. शुजात को जन्नत में जगह मिले और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति मिले.' उन्होंने कहा, 'इस भयावह रात उनके तथा उनके परिजनों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं.'
The killing of @RisingKashmir editor, Shujaat Bukhari is an act of cowardice. It is an attempt to silence the saner voices of Kashmir. He was a courageous and fearless journalist. Extremely shocked & pained at his death. My thoughts and prayers are with his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2018
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया है कि राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या कायराना हरकत है. ये कश्मीर की विवेकसम्मत आवाजों को शांत करने की कोशिश है. वो एक बेखौफ और हिम्मतवर पत्रकार थे. उनके निधन पर बेहद दुख और अफसोस हुआ है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
VIDEO : राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या
माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने कहा कि यह शांति के दूत को खामोश करने का हिंसक लोगों का 'बर्बर' प्रयास है. यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा किए जाने की जरूरत है. बुखारी को 2000 में हुए हमले के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई थी. उन्होंने कई शांति सम्मेलनों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं