श्रीनगर में ईद के मौके पर पत्थरबाजी
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने ईद के दिन को भी नहीं बख्शा. श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद भीड़ ने सेना पर पथराव किया. जिसके जवाब में सेना ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पत्थरबाज यहीं नहीं रूके, इस दौरान IS और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए गए. बता दें कि श्रीनगर के ईदगाह इलाके में भी झड़प हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटे थे.
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- बंद करो रक्तपात
दरअसल, जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प शुरू हो गई. अनंतनाग में शहर के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने की सूचना मिली. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का इस्तेमाल किया.
बताया जा रहा है कि अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, तीन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की कथित गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया. वहीं, शोपिया में भी पत्थरबाजी की घटना की बात सामने आई है.
VIDEO: पाकिस्तान सीजफायर में जवान शहीद, श्रीनगर में लहराये पाकिस्तान-आईएस के झंडे
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन पर सीएम महबूबा मुफ्ती बोलीं- बंद करो रक्तपात
दरअसल, जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज व दुआ के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पथराव कर रहे युवाओं के बीच झड़प शुरू हो गई. अनंतनाग में शहर के जंगलात मंडी इलाके में झड़प होने की सूचना मिली. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और पैलेट बंदूकों का इस्तेमाल किया.
बताया जा रहा है कि अनंतनाग अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, तीन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि पुलवामा में शुक्रवार को सेना की कथित गोलीबारी में नौ साल के बच्चे की मौत के विरोध में भीड़ ने प्रदर्शन किया. वहीं, शोपिया में भी पत्थरबाजी की घटना की बात सामने आई है.
VIDEO: पाकिस्तान सीजफायर में जवान शहीद, श्रीनगर में लहराये पाकिस्तान-आईएस के झंडे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं