विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में महिला की फोटो खींचने पर पुलिसकर्मी गिरफ्तार, मामला दर्ज

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक पुलिसकर्मी को महिला की फोटो खींचने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. गांदेरबल इलाके में महिला की तस्वीर खींचने के आरोप में लोगों ने पहले तो पुलिसवाले को पकड़ा, उसे सड़क के बीच कुर्सी से बांधा और फिर उसकी पिटाई भी की.

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में महिला की फोटो खींचने पर पुलिसकर्मी गिरफ्तार, मामला दर्ज
महिला की फोटो खींचने के पुलिसकर्मी को कुर्सी पर बांध दिया गया था.
  • श्रीनगर से 40 किलोमीटर दूर की घटना
  • पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है
  • पुलिसकर्मी के खिलाफ मामले की जांच चल रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक पुलिसकर्मी को महिला की फोटो खींचने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. गांदेरबल इलाके में महिला की तस्वीर खींचने के आरोप में लोगों ने पहले तो पुलिसवाले को पकड़ा, उसे सड़क के बीच कुर्सी से बांधा और फिर उसकी पिटाई भी की. महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिस जगह यह घटना हुई वह श्रीनगर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट

VIDEO:  24 लाख की डैकती में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने मनिगाम बाईपास के पास खड़ी एक महिला की तस्वीर खींची. इसके बाद उस महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई. तब तक आसपास के लोगों ने उस पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया और कुर्सी पर रस्सी से बांध दिया. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com