शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर (फाइल फोटो)
श्रीनगर:
जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को दूरदर्शन के शो के लाइव टेलीकास्ट के दौरान मेहमान वक्ता की मौत हो गई. चैनल के 'गुड मार्निग जम्मू एंड कश्मीर' शो के दौरान शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर अपने जीवन और उपलब्धियों पर सवालों का जवाब दे रही थीं, तभी वह अचानक बेहोश हो गईं.
यह देख शो में मौजूद दोनों प्रस्तोता और दर्शक चकित रह गए. इसके बाद 86 वर्षीया लेखिका को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के वक्त शो के निर्माता इस अप्रत्याशित स्थिति को प्रारंभ में संभालने में सक्षम नहीं हो पाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह देख शो में मौजूद दोनों प्रस्तोता और दर्शक चकित रह गए. इसके बाद 86 वर्षीया लेखिका को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के वक्त शो के निर्माता इस अप्रत्याशित स्थिति को प्रारंभ में संभालने में सक्षम नहीं हो पाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं